Shahid Kapoor के बच्चों मीशा और जैन ने ‘मम्मी’ Mira Rajput को ‘मदर्स डे’ से पहले दिया प्यारा तोहफा, स्टार वाइफ ने दिखाई झलक
Mira Rajput Got Mother’s Day Gift: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की खूबसूरत पत्नी मीरा राजपूत को अपने बच्चों मीशा कपूर और जैन कपूर से मदर्स डे से पहले ही प्यारा गिफ्ट मिला. देखिए झलक.

Shahid Kapoor Wife Mira Rajput Got Mother’s Day Gift: 14 मई 2023 को पूरी दुनिया में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा. आम लोगों से सेलिब्रिटीज तक, इस दिन को अपनी मांओं के साथ मनाते हैं, उन्हें स्पेशल फील कराते हैं और उन्हें प्यारा तोहफा देते हैं. हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) को मदर्स डे से पहले ही अपने बच्चों से तोहफा मिल गया. स्टार वाइफ ने इसकी झलक दिखाई है.
मीरा राजपूत को मिला तोहफा
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मीरा राजपूत अक्सर अपने फैमिली मोमेंट्स की झलकियां शेयर करती रहती हैं. हाल ही में, उन्हें जब अपने बच्चों से प्यारा तोहफा मिला तो वह इसे अपने चाहने वालों के साथ शेयर करना नहीं भूलीं. मीरा राजपूत के बच्चों ने उन्हें एक चोकलेट, इरेजर बॉक्स और एक नोट दिया, जिसमें मीशा और जैन का नाम लिखा था. इसे शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, “अर्ली मदर्स डे. बेबी गर्ल्स सबसे अच्छी होती हैं.”
शाहिद कपूर की फैमिली
‘इश्क विश्क’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले शाहिद कपूर ने लाखों लड़कियों का दिल तोड़कर 2015 में दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी की थी. मीरा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिनकी एक तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. इंस्टा पर उनकी 4.5 मिलियन फैन फॉलोइंग है. बात करें बच्चों की तो शाहिद और मीरा दो प्यारे बच्चों के माता-पिता हैं. उनकी बेटी का नाम मीशा है और बेटे का नाम जैन है. शाहिद और मीरा बी-टाउन के फेवरेट कपल्स में से एक हैं, जो अपनी प्यार भरी केमिस्ट्री से सभी का दिल जीत लेते हैं.
View this post on Instagram
शाहिद कपूर को आखिरी बार वेब सीरीज ‘फर्जी’ में देखा गया था. इसी वेब सीरीज से शाहिद ने ओटीटी पर डेब्यू किया था और ये शानदार रहा. ‘फर्जी’ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक है. जल्द ही वह कृति सेनन के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें- शाहिद कपूर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 20 साल, इस खुशी में मीरा राजपूत ने हस्बेंड को दी ग्रैंड पार्टी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

