'स्टार हसबेंड' क्यों नहीं होता? शाहिद कपूर की पत्नी मीरा को पसंद नहीं है 'स्टार वाइफ' कहलाना
Mira Rajput Latest Interview: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत स्टार वाइफ जरूर हैं, लेकिन उन्हें ये टैग अपने नाम के साथ पसंद नहीं है. हाल ही में उन्होंने इस बात पर बेबाकी से जवाब दिया है.
!['स्टार हसबेंड' क्यों नहीं होता? शाहिद कपूर की पत्नी मीरा को पसंद नहीं है 'स्टार वाइफ' कहलाना shahid kapoor wife mira rajput is against on term star wife says why not star husband 'स्टार हसबेंड' क्यों नहीं होता? शाहिद कपूर की पत्नी मीरा को पसंद नहीं है 'स्टार वाइफ' कहलाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/03/2d40021a23deecb7ffad94cb00faa9d71670069236180353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mira Rajput On Terms 'Star Wife': बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सिर्फ एक स्टार वाइफ के तौर पर नहीं जानी जाती हैं, बल्कि वह बतौर फैशनिस्टा अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस और फैशन गेम हमेशा चर्चा का विषय रहता है. वैसे उन्हें खुद को स्टार वाइफ से इंट्रोड्यूस करवाना पसंद भी नहीं है.
खुद के टैलेंट से अपनी पहचान बना चुकी हैं मीरा
मीरा ने भले ही फिल्मों में कदम नहीं रखा है, लेकिन वह फिर भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. वह न सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं बल्कि एक कंटेंट क्रिएटर और YouTuber भी बन गई हैं. वह किसी भी इंटरव्यू में नहीं कतराती हैं और अपनी राय बड़े ही दिलेर अंदाज में सबके सामने रखती हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी बात बेबाकी से कही है, जो इस समय सुर्खियों में है.
स्टार वाइफ कहलाना मीरा को है नापसंद
हाल ही में, सोशल मीडिया स्टार विथ जेनिस के चैट शो के दौरान स्टारवाइफ कहे जाने पर मीरा ने कहा, 'हमें इसे अब खत्म करना चाहिए. जब आप एक बच्चे को स्टार किड कहते हैं तो यही नेपोटिज्म में बदल जाता है. मगर वह शब्द अभी भी बोला जाता है. इसे अपना रास्ता खोजने की जरूरत है और इसी तरह मैं एक स्टार वाइफ कहलाना कभी नहीं समझ पाई, इसका क्या मतलब है'
'स्टार हसबैंड क्यों नहीं?'
मीरा राजपूत आगे कहती हैं कि, 'आपके पास एक एक्टर या सेलिब्रिटी या एक स्टार हो सकता है जिसकी पत्नी या पति हो, लेकिन कोई भी स्टार हसबैंड नहीं कहता तो फिर स्टार वाइफ क्यों?' बताते चलें कि मीरा राजपूत और शाहिद कपूर साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों के दो बच्चे एक बेटा और बेटी हैं.
यह भी पढ़ें- 'मैने SRK की फिल्म को देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदे थे' जानें किस एक्टर ने कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)