Mira Rajput Latest Post: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की बेटी मीशा कपूर अब सात साल की हो चुकी है. हाल ही में कपल ने मीशा का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. जिसकी झलकियां अब मीरा ने फैंस के साथ भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मीरा ने शाहिद की सौतेली मां और कॉमेडी शो ‘खिचड़ी’ की हंसा यानि सुप्रिया पाठक एक फेमस डॉयलॉग लिखा. नीचे डालिए उनकी तस्वीरों पर एक नजर.....


मीरा ने शेयर की मीशा के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें


मीशा के जन्मदिन की झलकियां मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की है. जिसमें पहली तस्वीर में मीरा ट्रेडिशनल सूट के साथ एक स्टेटमेंट नेकपीस पहने हुए नजर आ रही हैं. इसपर उन्होंने लिखा, "व्हाट्सएप ग्रुप अप्रूवल के लिए कस्टमरी #ootd फोटो..". वहीं दूसरी तस्वीर में मीरा अपनी सास सुप्रिया पाठक यानि शाहिद कपूर के पिता की दूसरी पत्नी के साथ सेल्फी लेती दिखी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हम खाना खा के गए..” इसके अलावा उन्होंने एक छोटी सी वीडियो के जरिए मीरा ने पार्टी की झलक भी दिखाई.




मीशा की तस्वीर शेयर कर मीरा ने लुटाया था प्यार


वहीं इससे पहले मीरा ने मीशा की बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए उसे बर्थडे विश किया. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ''मेरे प्यारी बेबी, तुम सात की हो गई हो..मुस्कुराना, चढ़ना और चमकना, आपकी शाइन की तुलना किसी से नहीं की जा सकती..समय उड़ता जाता है, और तुम उड़ती रहो बेबी. जन्मदिन मुबारक हो मेरी मिशा..”



साल 2015 में शादी के बंधन में बधे थे शाहिद और मीरा


बता दें कि शाहिद और मीरा ने साल 2015 में शादी की थी. जिसके एक साल बाद इस स्टार कपल ने अपनी बेटी मीशा का वेलकम किया था. फिर दोनों एक बेटे जैन के पेरेंट्स बने. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद को हाल ही में फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ और वेब सीरीज ‘फर्जी’ में देखा गया था. अब बहुत जल्द एक्टर कृति सेनन के एक फिल्म में नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें-


Riteish Deshmukh House: ऐशो-आराम में शाहरुख के बंगले को टक्कर देता रितेश-जेनेलिया का घऱ,देखिए मंदिर से लेकर गार्डन तक की तस्वीरें