शाहिद कपूर की पत्नी Mira Rajput ने शेयर की मिरर सेल्फी, वर्कआउट के बाद दिखाई अपनी फिट बॉडी
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. जिसने वो काफी फिट और सुंदर नजर आ रही है. फोटो पर फैन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं.
![शाहिद कपूर की पत्नी Mira Rajput ने शेयर की मिरर सेल्फी, वर्कआउट के बाद दिखाई अपनी फिट बॉडी Shahid Kapoor wife Mira Rajput shares mirror selfie शाहिद कपूर की पत्नी Mira Rajput ने शेयर की मिरर सेल्फी, वर्कआउट के बाद दिखाई अपनी फिट बॉडी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/13/904cdf6aa61808df17671955989d1fa4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत फिल्मों में नजर नहीं आती लेकिन लाइमलाइट में रहना उन्हें बखूबी आता है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो फैन्स के साथ अक्सर अपनी लाइफ की खास बातें शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में मीरा ने अपनी एक ऐसी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे देखकर सभी हैरान हो गए है.फोटो में वो बेहद फिट और खूबसूरत लग रही हैं.
मीरा ने शेयर की मिरर सेल्फी
दरअसल मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक मिरर सेल्फी शेयर की है. ये फोटो उनके वर्कआउट सेशन के बाद की है. इसमें वो ब्लैक कलर की स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लैक लेगिंग में मिरर के सामने पोज देती दिख रही हैं. फैन्स को मीरा का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. और इसपर अभी तक लाखों लाइक्स भी आ चुके हैं.
मीरा ने पहले भी एक्सरसाइज का वीडियो किया था शेयर
वहीं इससे पहले मीरा ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो एक आम के पेड़ के सहारे वर्कआउट कर रही थी. मीरा का ये वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. और फैन्स ने उनकी मेहनत की तारीफ भी की थी. वीडियो के कैप्शन में मीरा ने लिखा था कि, कुछ नया ट्राई किया है. नो एक्सक्यूज. पिछले महीने भी मीरा ने रेसिस्टेंस बैंड का इस्तेमाल करते हुए भी एक वीडियो शेयर किया था. वो अक्सर अपने वर्कआउट की झलकियां देती रहती हैं, चाहे वह 40 किलो वजन के साथ स्क्वाट करना हो या स्किपिंग.
ये भी पढ़ें-
बहन रीना कुंद्रा ने दिया भाई Raj Kundra का साथ, एक्स भाभी और पति के बीच अफेयर को लेकर कही ये बात
KRK ने Disha Patani को किया बर्थडे विश, Salman Khan पर जमकर साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)