नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर के देवर ईशान खट्टर के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों अक्सर ही साथ नज़र आते हैं. कल रात ये दोनों एक इवेंट अटेंड करने साथ-साथ पहुंचे. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी वीडियो वायरल हो रही है.



दरअसल जब मीरा कपूर और ईशान खट्टर इस इवेंट के बाद घर के लिए रवाना हो रहे थे उस दौरान पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद करना चाहा.


मीरा और ईशान को हर कोई उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहता था. और चाहे भी क्यों ना...मीरा कपूर जंपसूट में काफी स्टनिंग जो लग रही थीं. पैपराजी ने दोनों को साथ में पोज देने के लिए कहा. इसके बाद मीरा ने ईशान का हाथ पकड़ा और दोनों पोज देने लगे.



पोज देते वक्त ही जब ईशान ने मीरा राजपूत के साथ पोज देना चाहा तो उन्होंने ईशान का हाथ झटक दिया. ये पूरा वाकया वहां मौजूद पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया.



इसके बाद ईशान को भी समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या. जो वीडियो और तस्वीरें देखने को मिली हैं उससे यही लग रहा है कि ईशान उनसे बाद में पूछा भी रहे हैं कि आखिर हुआ क्या...?



मीरा और ईशान की वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि मीरा कपूर ईशान खट्टर को टैंट्रम्स दिखा रही थीं. लोगों को ये अजीब इसलिए लग रहा है क्योंकि ईशान और मीरा की बॉन्डिंग काफी अच्छी है.


देखें इस पूरे वाकये की Video



ईशान और मीरा एक दूसरे की तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर कमेंट भी करते हैं. कई बार मीरा तस्वीरें शेयर करके वक्त ये भी बताती हैं कि उनकी ये तस्वीर ईशान ने ही क्लिक की है. हाल ही में मीरा ने दीवाली के मौके पर ईशान के साथ एक प्यारी सी तस्वीर भी पोस्ट की थी जिसे काफी पसंद  किया गया.