Shahid Kapoors Jersey Postponed: KGF 2 के साथ नहीं रिलीज़ होगी शाहिद कपूर की जर्सी, मेकर्स ने तारीख बदली
जर्सी की तारीख बदलने का एलान करते हुए जर्सी के प्रोड्यूसर अमन गिल ने कहा है कि इस फिल्म में एक टीम के तौर उन्होंने अपना खून पसीना लगाया है और चाहते हैं कि ये ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे.
![Shahid Kapoors Jersey Postponed: KGF 2 के साथ नहीं रिलीज़ होगी शाहिद कपूर की जर्सी, मेकर्स ने तारीख बदली Shahid Kapoors Jersey Postponed Due To Yash KGF Chapter 2 Clash, know new date ANN Shahid Kapoors Jersey Postponed: KGF 2 के साथ नहीं रिलीज़ होगी शाहिद कपूर की जर्सी, मेकर्स ने तारीख बदली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/04fdb1066b38615e04d77e9566d2d1fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' की रिलीज़ की तारीख में बदलाव कर दिया गया है. फिल्म के मेकर्स ने रिलीज़ के ऐन पहले इसकी तारीख बदलने का फैसला किया है. पहले जर्सी 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही थी, लेकिन अब रिलीज़ के तीन दिन पहले इसकी तारीख आगे खिसकाकर 22 अप्रैल कर दिया गया है.
फिल्म की तारीख बदलने का एलान करते हुए जर्सी के प्रोड्यूसर अमन गिल ने कहा है कि इस फिल्म में एक टीम के तौर उन्होंने अपना खून पसीना लगाया है और चाहते हैं कि ये ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे. दरअसल 14 अप्रैल को केजीएफ 2 भी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी बज़ देखा जा रहा है.
सूत्रों का कहना है कि एडवांस बुकिंग के मामले में शाहिद कपूर की 'जर्सी' साउथ के सुपरस्टार यश की 'केजीएफ2' से पीछे रह गई है. 9 अप्रैल को सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक केजीएफ चैप्टर 2 की 9.40 करोड़ रुपये की ग्रॉस एडवांस बुकिंग हुई है. यही नहीं पहले दिन की नेट बुकिंग ही इसकी 8 करोड़ रूपये के आस पास की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि महज़ 60 घंटे के दौरान फिल्म के 3.25 लाख टिकट बिक गए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि रिलीज़ से पहले ही फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.
सूत्रों का कहना है कि केजीएफ 2 की एडवांस बुकिंग और लोगों में इस फिल्म का ज़बरदस्त बज़ देखते हुए जर्सी के निर्माताओं ने इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. जर्सी में शाहिद और मृणाल के अलावा पंकज कपूर भी अहम रोल में दिखाई देंगे. फिल्म का निर्देशन गौतम तिनानुरी ने किया है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
एक्टर और स्क्रीन राइटर शिव सुब्रमण्यम का निधन, दो महीने पहले बेटे की भी हुई थी मौत
रणबीर की दुल्हनिया को लेकर नीतू कपूर ने जाहिर की ख्वाहिश, बोलीं- आलिया भट्ट संग चाहती हैं ऐसा रिश्ता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)