एक्सप्लोरर
जानिए, दोबारा पिता बनने को लेकर कितने एक्साइटेड हैं शाहिद कपूर
जल्द दोबारा पिता बनने जा रहे शाहिद कपूर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "दोबारा पिता बनने की फीलिंग बहुत ही अच्छी फीलिंग है.
![जानिए, दोबारा पिता बनने को लेकर कितने एक्साइटेड हैं शाहिद कपूर shahid kapoor's reaction on wife Mira Rajput pregnant again जानिए, दोबारा पिता बनने को लेकर कितने एक्साइटेड हैं शाहिद कपूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/29175828/shahid-kapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुम्बई : जल्द दोबारा पिता बनने जा रहे शाहिद कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी ये खुशी अपने फैन्स के साथ शेयर की थी. रविवार को 19वें आईफा समारोह से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर जब शाहिद से अपनी ये खुशी मीडिया के साथ साझा करने के लिए कहा गया तो शाहिद ने कहा, "दोबारा पिता बनने की फीलिंग बहुत ही अच्छी फीलिंग है. वैसे इसके लिए अभी बहुत वक्त है. ये दूसरी दफा है, इसीलिए इसमें नयेपन का कोई एहसास तो नहीं है. पहली बार हमें काफी अलग महसूस हुआ था, मगर ये मेरे लिए काफ़ी उत्साहजनक बात है. हम अपने परिवार में दूसरे सदस्य के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं."
शाहिद से जब हाल ही तेलुगू में बहुत बड़ी हिट साबित हुई फिल्म 'अर्जुन रेड्डी की रिमेक में काम करने के बारे में पूछा गया, तो शाहिद ने इस खबर को कंफर्म करने से इनकार करते हुए कहा, " मैंने भी इसके बारे सुना है... हां, मैंने देखी है अर्जुन रेड्डी और मुझे बेहद पसंद आई." इस संबंध में ज्यादा कुरेदने पर शाहिद ने कहा, "मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि ये फिल्म मुझे ऑफर हो सकती है, अगर इसके बारे में कोई फैसला होता है तो आपको जल्द ही इसके बारे में पता चल जाएगा और आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान किया जाएगा." खबरें थीं कि 'जब वी मेट' में साथ काम कर चुके शाहिद कपूर 10 साल बाद एक बार फिर से निर्देशक इम्तियाज अली के साथ एक फिल्म काम करने जा रहे हैं. इस बारे में पूछने पर शाहिद ने कहा, "फिलहाल इस फिल्म पर हम काम नहीं कर रहे हैं. हम एक दूसरे प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत कर रहे हैं."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)