सोमवार को शहनाज ट्रेजरीवाला का जन्मदिन था, इस दिन शहनाज ट्रेजरीवाला ने अपना 39वां जन्मदिन मनाया. शहनाज ट्रेज़रीवाला इन दिनों फिल्मों से दूर हैं और अपना समय छुट्टियों पर बिताती हैं. वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं और लोग उन्हें पसंद करते हैं.
शहनाज ट्रेज़रीवाला का जन्म 29 जून 1981 को मुंबई में पारसी परिवार में हुआ था, शनाज़ के पिता एक मरीन इंजीनियर थे. शहनाज ने अपनी पढ़ाई मुंबई और न्यूयॉर्क से की और फिल्मों में काम करने से पहले उन्होंने टीवी में नाम कमाया था. एमटीवी पर एक वीडियो जॉकी होने के अलावा, उन्हें कई विज्ञापनों में भी देखा गया था. शहनाज का पेप्सी विज्ञापन बहुत लोकप्रिय हुआ. बॉलीवुड में आने से पहले, शहनाज ने तेलुगु फिल्म 'अधुरुलनी मनीषी' में काम करके नाम कमाया. इस फिल्म के बाद, वर्ष 2003 में, उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इश्क विश्क में काम किया और अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की.
उन्हें फिल्म में दूसरी मुख्य भूमिका के रूप में देखा गया था और इसके कारण शहनाज को बहुत पसंद किया गया था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला और साथ ही उन्हें प्रशंसकों से भी बहुत प्यार मिला. हालांकि, इस फिल्म के बाद वह 'डेल्ही बेली', 'रेडियो', 'लव का द एंड' और 'ऐज से राइट' जैसी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन फिर भी ये फिल्में उनके करियर को बनाए नहीं रख सकीं. अब वह एक ट्रैवल ब्लॉगर बन गई हैं और वह सोशल मीडिया पर अपने वीडियो साझा करती रहती है.
यह भी पढ़ेंः
सुशांत सिंह राजपूत की याद में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर करेंगी ये नेक काम, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बड़े दिलवाले थे सुशांत सिंह राजपूत, फैन के नाम पर डोनेट कर दिए थे 1 करोड़ रुपए