Dunki vs Salaar vs Aquaman: शाहरुख की डंकी रिलीज हो चुकी है और प्रभास की सालार 22 दिसंबर को रिलीज होनी है. यानी इस हफ्ते दो बड़े डायरेक्टर्स और दो बड़े एक्टर्स की फिल्मों में घमासान है. एक तरफ केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील तो दूसरी तरफ 3 इडियट्स जैसी फिल्में देने वाले राजकुमार हिरानी. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ये जंग सिर्फ इन दो डायेक्टर्स के बीच नहीं, दो बड़े एक्टर्स के बीच भी है.
इन सवालों पर एक्सपर्ट्स की क्या राय है?
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख और 'बाहुबली' प्रभास. लेकिन, एक नाम और है जो इस जंग का हिस्सा बन चुका है. हॉलीवुड के दबंग और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के खाल ड्रोगो यानी जेसन मोमोआ की एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम भी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. डंकी और सालार को लेकर दर्शकों मे उत्साह है. ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि जैसन मोमोआ की फिल्म एक्वामैन क्या इन फिल्मों को नुकसान पहुंचा सकती है या फिर दोनों फिल्मों के बीच पिसकर रह जाएगी?
एक्वामैन का माइनस पॉइंट
टाइम्स नाउ के मुताबिक, ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला कहते हैं कि एक्वामैन, डंकी और सालार पर असर नहीं डाल पाएगी. उनका कहना है कि एक्वामैन किसी फेमस हॉलीवुड फ्रेंचाइजी जैसे एवेंजर्स, स्पाइडरमैन या फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्म नहीं है. एक्वामैन की फैन फॉलोविंग तो है, लेकिन ये एक मीडियम लेवल की हॉलीवुड फिल्म है.
एक्वामैन सीरीज की पहली फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. निकोल किडमैन और एंबर हर्ड जैसे बड़े चेहरों से सजी ये फिल्म काफी पसंद भी की गई थी. लेकिन फिल्म का माइनस पॉइंट सिर्फ इतना है कि फिल्म डीसी यूनिवर्स का हिस्सा होने के बावजूद किसी मजबूत सीरीज में तब्दील नहीं हो पाई है. अगर सीरीज की हालिया फिल्म पसंद की जाएगी तो हो सकता है भविष्य में ये बड़ी फिल्म बन जाए. लेकिन अभी फिलहाल ये फायदा तो नहीं है फिल्म के पास.
क्या इन तीनों में से कोई भी फिल्म एक-दूसरे को प्रभावित कर सकती है?
अक्षय राठी का मानना है कि ये तीनों फिल्में एक-दूसरे को प्रभावित नहीं करने वाली. वो कहते हैं कि तीनों फिल्मों का दर्शक वर्ग अलग है. तीनों फिल्मों के पास अपने-अपने दर्शक वर्गों को प्रभावित करने का मौका है. जहां डंकी शहरी और मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ मास की भी फिल्म है, वहीं सालार पूरी तरह से मास की फिल्म है जिसे सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए ही बनाया गया है. लेकिन एक्वामैन डीसी यूनिवर्स के फैन की फिल्म है और पूरी तरह से शहरी है.
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक, इसमें दोराय नहीं है कि डंकी और सालार की रिलीज एक्वामैन को प्रभावित करेगी. लेकिन वो ये भी कहते हैं कि एक्वामैन के पास इसके डाय हार्ड फैन हैं, जो इसे देखने जरूर जाएंगे. और अगर फिल्म अच्छी हुई तो वीकेंड में इसे देखने वालों की संख्या बढ़ सकती है. ये सब निर्भर करेगा फिल्म के रिव्यू पर.
अगर प्रतिक्रियाएं सकारात्मक होंगी तो फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. और ऐसा पहले भी देखा जा चुका है. जब कई बड़ी फिल्मों में आपस में क्लैश होने के बावजूद फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी. उदाहरण के तौर पर गदर 2 और ओएमजी 2 दोनों को देख सकते हैं. दोनों फिल्मों ने अपने-अपने दर्शकों को प्रभावित किया था और अच्छी कमाई भी की थी.