शाहरुख खान, करीना कपूर और करण जौहर ये संडे स्पेशल तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इसमें जहां बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान एक प्लेन टी-शर्ट में कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. तो वहीं उनकी पत्नी गौरी खान एक खूबसूरत प्रिंटेड ड्रेस में दिखाई दीं.


स्टार्स ने साथ में एंजॉय की संडे ईवनिंग


इन तस्वीरों को अमृता अरोड़ा और करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए  करिश्मा ने लिखा, एक परफेक्ट संडे ईवनिंग #loveandlaughter. बात करें कपूर बहनों की तो करीना ने डेनिम के साथ एक सफेद टॉप और एक स्टेटमेंट स्लिंग बैग कैरी किया किया था. दूसरी ओर, करिश्मा एक बहुत ही सिंपल और कम्फर्टेबल ड्रेस में नजर आईं. वहीं करीना की बेस्टी और मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा भी इस गैट टू गेदर में शामिल हुईं. वहीं सुपरमॉडल ऑफ द ईयर को जज करने वाली मलाइका अरोड़ा खान एक मैचिंग ब्लेजर के साथ सफेद ब्रालेट पहने हुए नजर आईं.



तस्वीरें देख फैन्स ने की ये मांग


वहीं फेमस फिल्ममेकर करण जौहर और फैशन के दीवाने मनीष मल्होत्रा भी सभी के साथ मस्ती करते हुए नजर आए. ​​तस्वीरों में हमें आदर पूनेवाला और उनकी खूबसूरत और स्टाइलिश पत्नी नताशा पूनावाला भी नजर आ रही है. तस्वीरों को अभी तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं एक फैन ने इसपर कमेंट करते हुए करण जौहर से कहा कि, वो शाहरुख खान और करीना कपूर के साथ मिलकर एक फिल्म बनाएं.



वहीं दूसरे ने लिखा कि, 'स्टार्स का बिग बॉस'. वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर के बिग बॉस ओटीटी का प्रीमियर वूट पर रविवार रात 8 बजे हुआ.


ये भी पढ़ें-


Saath Kya Nibhaoge Song: पुरानी यादों को ताजा करता है सोनू सूद और निधि अग्रवाल का ये गाना, अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ ने दी आवाज


Happy Birthday Hansika Motwani: हिमेश रेशमिया की Suroor बनकर हर तरफ छाईं थीं हंसिका मोटवानी, फिल्मों से हैं गायब, जानिए इन दिनों क्या कर रही हैं