आकाश और श्लोका की शादी: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और रणबीर कपूर ने जमकर किया डांस
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की मुंबई में आज शादी हो रही है. शादी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और रणबीर कपूर ने जमकर डांस किया है.
![आकाश और श्लोका की शादी: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और रणबीर कपूर ने जमकर किया डांस Shahrukh Khan and Ranbir Kapoor dance in Akash ambani and shloka wedding आकाश और श्लोका की शादी: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और रणबीर कपूर ने जमकर किया डांस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/09215450/wedding.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की आज मुंबई में शादी हो रही है. शादी में हर क्षेत्र के दिग्गज पहुंचे हैं. शादी में रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने जमकर डांस किया. दोनों के डांस का वीडियो भी वायरल हो रहा है. शादी मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रही है.
शादी में देश और दुनिया से कई दिग्गज पहुंचे हैं. इसमें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगोड़ा, संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव बान की मून प्रमुख हैं. बिजनेस की दुनिया से गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, टाटा सन्स के चेयरमैन रतन टाटा, स्टील कंपनी के मालिक लक्ष्मी मित्तल शादी में पहुंचे.
वहीं, बॉलीवुड स्टार की बात करें तो आमिर खान पत्नी किरण राव के साथ शादी में पहुंचे. महानायक अमिताभ बच्चन, गौरी खान के साथ शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर और उनकी वाइफ अंजलि, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन, अयान मुखर्जी, करण जौहर अब तक शादी में पहुंचे.
View this post on Instagram
आज शादी होने के बाद 11 मार्च को दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन होगा. शादी से पहले भी कई समारोह आयोजित किए गए. सात मार्च को गरीबों के बीच अन्न सेवा की गई. इस दौरान दो हजार से अधिक बच्चों को खाना खिलाया गया.
मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश की शादी में एक और अनूठा काम किया है. उन्होंने मुंबई में तैनात 50 हजार पुलिसवालों को मिठाई का डिब्बा भेजा है.
यह भी पढ़ें-
पत्नी टीना और बेटों के साथ आकाश और श्लोका की शादी में पहुंचे अनिल अंबानी, देखें तस्वीरें
देखें वीडियो-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)