(Source: ECI/ABP News)
Ask SRK Session: फैन ने शाहरुख ख़ान से पूछा लड़की पटाने का तरीका, 'जवान' एक्टर ने दे डाला करारा जवाब
Ask SRK Session: शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज की जाएगी. इससे पहले किंग खान ने 'आस्क एसआरके सेशन' चलाया. इस दौरान एक फैन ने उनसे ऐसा सवाल किया कि शाहरुख खान को उसका करारा जवाब देना पड़ा.
![Ask SRK Session: फैन ने शाहरुख ख़ान से पूछा लड़की पटाने का तरीका, 'जवान' एक्टर ने दे डाला करारा जवाब Shahrukh Khan answered to a fan asking tips to impress a girl during Ask SRK Session Ask SRK Session: फैन ने शाहरुख ख़ान से पूछा लड़की पटाने का तरीका, 'जवान' एक्टर ने दे डाला करारा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/cc47112011da7338d4ec256b0024212d1691666385035646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ask SRK Session: शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं इस बीच शाहरुख अक्सर ट्विटर पर 'आस्क एसआरके सेशन' चलाते दिखाई देते हैं. हाल ही में किंग खान ने 'आस्क एसआरके सेशन' चलाया. इस दौरान एक फैन ने उनसे कुछ ऐसा सवाल कर डाला कि शाहरुख खान को उसे करारा जवाब देना पड़ा.
दरअसल एक फैन ने 'आस्क एसआरके सेशन' के दौरान शाहरुख खान से लड़कियों को इंप्रेस करने के टिप्स मांगे. फैन ने लिखा- 'सर जी लड़की कैसे पटाए कुछ टिप्स दीजिए न...' इसपर जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा- 'पहला सबक ये 'पटना पटाना' मत बोलो, अच्छा नहीं लगता.' वहीं एक दूसरे फैन ने जवान एक्टर से पूछा- 'एक्शन के अलावा आप जवान को किस जॉनर में कैटेगराइज करेंगे?' जिसपर किंग खान ने रिप्लाई किया- 'इमोशनल ड्रामा...#जवान'
Pehla sabak yeh ‘patana patana ‘ mat bolo accha nahi lagta. #Jawan https://t.co/tdXwkJC6Ue
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
Emotional drama….#Jawan https://t.co/sWU3WDgi0F
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
'जवान' में दिखेगा शाहरुख का रोमांटिक साइड?
'जवान' के बारे में ही सवाल करते हुए एक और फैन ने लिखा- 'एक इंसान होने के नाते मैं आपसे प्यार करता हूं.. क्या जवान में आपका रोमांटिक साइड दिखाई देगा?' किंग खान ने इसपर बड़े मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. 'उन्होंने लिखा- सभी तरफ...फ्रंट से...बैक से...साइड से...आप मुझे पूरी तरह 3D IMAX वर्जन में देखेंगे, चिंता न करें. #जवान.'
All sides….front side..back side…Side side…u will see me in full 3D IMAX version don’t worry. #Jawan https://t.co/4KZR0ztLXM
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
7 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि कुछ समय पहले 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज हुआ था जिसने धमाल मचा दिया था और फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. फिल्म का गाना 'जिंदा बंदा' भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों को काफी पसंद आया है. शाहरुख खान और साउथ फिल्म डायरेक्टर एटली ने पहली बार एक साथ काम किया है. फिल्म में नयनतारा पुलिस का रोल निभाती दिखाई देंगी तो वहीं विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म जवान इसी साल 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)