Shahrukh Khan's Ask Me Anything Session: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने जैसे ही अपने बर्थडे के मौके पर फिल्म 'पठान' (Pathaan teaser) का टीजर और रिलीज किया, ट्विटर पर 'किंग खान' ट्रेंड करने लगे. फैंस एक्साइटेड हो गए और शाहरुख की वापसी का जश्न मनाने लगे. फैंस की इस एक्साइटमेंट का अब एक बार फिर ठिकाना नहीं है, क्योंकि शाहरुख ने अचानक ही ट्विटर पर अपने चाहने वालों के लिए बातचीत का एक सेशन रख दिया है.


फैन ने किंग खान से की प्यारी सी गुजारिश
हाल ही में शाहरुख खान ने ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा है, जहां उनके चाहने वालों ने उनसे कई सवाल पूछे. ऐसे में एक सवाल ऑस्ट्रेलिया में चल रहे इस वक्त टी-20 मैच से जुड़ा था और भारतीय खिलाड़ियों को शाहरुख किस कदर चीयर करते हुए उनका हौसला बुलंद करते हैं, ये शायद बताने की जरूरत नहीं है. फैन ने सवाल किया कि, 'हमने आपको 2007 के फ़ाइनल में देखा था जब भारत जीता था. अगर हम फिर से फाइनल में क्वालीफाई कर लेते हैं, तो क्या आप लकी चार्म के तौर पर वहां जा सकते हैं?'






इस पर किंग खान बोले- 'इंशा अल्लाह. जब भारत खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो तो बहुत गर्व और खुशी महसूस होगी'. शाहरुख का इस ट्वीट पर फैंस खूब लाइक बरसा रहे हैं.


जब टी-20 वर्ल्ड कप देखने पहुंचे थे किंग खान
याद दिला दें कि साल 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शोएब मल्लिक की पाकिस्तान को धवस्त करके टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup final) की ट्रॉफी अपने नाम की थी. उस समय इस मैच को देखने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी पहुंचे थे. वह स्टेडियम में टीम को चीयर्स करते तो कभी तालियों से उनका जज्बा बढ़ाते दिखे थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय किंग खान अपनी आगामी फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज हुआ है.


यह भी पढ़ें- Watch: ननद के प्री-वेडिंग में दीपिका कक्कड़ ने जमकर लगाए ठुमके, सबा के भाई-भाभी ने किया रोमांटिक डांस