शाहरुख खान उन चुनिंदा एक्टर्स में शामिल हैं जो एक या दो नहीं बल्कि 25 सालों से अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. यूं तो फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग खान की जिंदगी खुली किताब है. उनके फैंस उनकी फर्श से अर्श तक की इस यात्रा में उनके साथ रहे हैं. शाहरुख खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं और सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ऐसे कुछ ही एक्टर्स हैं जो इस उम्र में भी एक रोमांटिक हीरो के तौर पर देखे जाते हैं और फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम करते हैं.



खुद शाहरुख खान ने टेड टॉक्स इंडिया में कहा था कि 'मैं उन किस्मत वाले लोगों में शामिल हूं जिसने अर्श से फर्श का सफर तय किया है और आज मैं एक बूढ़ा होता हीरो हूं... जिसे खुद नहीं पता कि उसे उसके फैंस इतना प्यार क्यों करते हैं.' अब शाहरुख खान के फैन उन्हें इतना प्यार क्यों करते हैं इसका जवाब तो वो ही दे पाएंगे लेकिन हम इतना कह सकते हैं कि शाहरुख को पलकों बिठाने वाले इन फैंस की दीवानगी के गवाह हम जरूर हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको शाहरुख की जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो...


सिर्फ पांच फिल्में करने मुंबई आए थे शाहरुख


शाहरुख जब मुंबई आए थे उनके सपने बहुत बड़े नहीं थे. वो बस थोड़ा काम करना चाहते थे और वापस अपने शहर दिल्ली लौट आना चाहते थे. इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे होने पर शाहरुख ने कहा था, ''जब मैं मुंबई आया था तो मैं बस ये टारगेट लेकर आया था कि एक दिन मैं 5 फिल्में कर लूंगा और वापस लौट जाउंगा. सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि मेरे थिएटर के दोस्तों को भी मुझपर बड़ा यकीन था कि मैं फिल्मों में ज्यादा कुछ नहीं कर पाउंगा और 5 फिल्में कर के वापस थिएटर करने लगूंगा. लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.''



मजे की बात तो ये है कि किंग खान की पत्नी गौरी को भी शाहरुख खान के स्टार बनने पर कोई खास यकीन नहीं था. सिमि गरेवाल के शो में गौरी ने कहा था, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पति इतने बड़े स्टार बनेंगे. मैं बहुत ज्यादा ऊंचे ख्वाब नहीं देखती. जब इन्होंने फौजी में काम किया था तो मुझे लगा था कि बस यूं ही एक के बाद एक सीरियल मिल जाएंगे और हमारा काम चल जाएगा. लेकिन जब शाहरुख को दीवाना मिली और उसे लोगों ने प्यार दिया.''


खुद से प्यार करने पर कर देते हैं मजबूर


शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी मम्मी की कई सारी बहनें थीं और जब वो बड़े हो रहे थे उनके आस-पास बहुत सारी महिलाएं थी. वो अपने खानदान में एक ही लड़के थे जिसके चलते उन्हें बहुत प्यार मिला. उनके घर की महिलाएं हमेशा उन्हें बहुत प्यार दिया करती थी. बचपन में मिला प्यार और अपनापन ही है जिसके चलते वो इस बात को समझ पाए कि एक और कितनी खूबसूरत है.



शाहरुख खान ने एक बार खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें बचपन से ही पता था कि वो बहुत ज्यादा गुड लुकिंग नहीं हैं. इसलिए उन्होंने एक ऐसा तरीका निकाला जिससे महिलाएं खुद ही उन्हें प्यार करने लग जाएं. शाहरुख ने कहा, ''मैं जब छोटा था तो मैं किसी पार्टी में जाकर कभी किसी लड़की को डांस के लिए नहीं पूछता था, क्योंकि मुझे हमेशा ये डर लगता था कि कहीं कोई मुझे इनकार न कर दे. इसके बाद मैंने एक बात सीखी कि आपको हर महिला का चहेता बना देगा. महिलाओं को किसी से भी बस एक चीज चाहिए होती है और वो है सम्मान. आप किसी भी महिला को अगर सम्मान देंगे तो वो आपको इसके बदले में कई गुना ज्यादा प्यार और सम्मान देगी. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मैं अपनी जिंदगी में जिस भी महिला से मिलूं उसके बहुत सम्मान और प्यार दूं. शायद यही कारण है कि आज महिलाएं मुझे इतना प्यार करती हैं.''



इसलिए हैं रोमांस किंग


शाहरुख खान रियल लाइफ में बहुत ज्यादा रोमांटिक शख्स नहीं हैं. खुद शाहरुख ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा था कि उन्हें रोमांस का ये फंडा समझ नहीं आता कि हाथों में हाथ डाले बीच पर घूमना या हाथों में हाथ सनसेट को देखना रोमांस कैसे है? मैं तो बस एक ही किस्म के रोमांस को जानता हूं और समझता हूं कि आप सामने वाले की हर इमोशन का सम्मान करें. आपका साथी आपको कितना प्यार करता है और किन्हीं भी हालातों में उनके क्या विचार हैं, वो आपको कितना प्यार करते हैं इन सब भावनाओं का सम्मान करना ही रोमांस है. शायद आज जब मैं 50 साल से ज्यादा का हूं तब भी मेरे फैंस मुझे रोमांटिक फिल्में करते देखना पसंद करते हैं.