Suhana Khan On Shahrukh Khan Birthday: आज देश में कोई त्योहार नहीं है, लेकिन फिर जश्न का माहौल जारी है और उसकी वजह हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), जो आज 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके फैंस इस दिन को एक त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड सितारों की तरफ से भी उन्हें मुबारकबाद मिलने का सिलसिला जारी है. अब बेटी सुहाना खान ने भी एक बेहद ही प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए पापा को बर्थडे विशा किया है.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने पिता के जन्मदिन के मौके पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें शाहरुख, आर्यन और सुहाना तीनों नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर आर्यन और सुहाना के बचपन की है. देखा जा सकता है कि शाहरुख को उनके ये दोनों ही बच्चे किस करते नजर आ रहे हैं.
सुहाना ने पिता को बताया बेस्ट फ्रेंड
सुहाना ने जो फोटो शेयर की है वो तो प्यारी है ही, लेकिन इसके साथ ही सुहाना ने शाहरुख को जिस अंदाज में विश किया वो भी कुछ कम प्यारा नहीं है. सुहाना ने पिता को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया है. सुहाना ने लिखा, “मेरे बेस्टेस्ट फ्रेंड को जन्मदिन की मुबारकबाद, मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं.”
सुहाना ने शेयर किया ‘पठान’ का टीजर
शाहरुख को बर्थडे विश करने के साथ-साथ सुहाना ने किंग खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का टीजर भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. गौरतलब है कि पठान का टीजर आज ही जारी हुआ, जिसके बाद शाहरुख अपने जन्मदिन के साथ-साथ अपनी इस मच अवेटेड फिल्म को लेकर भी सुर्खियों में आ गए हैं.
‘पठान’ का ये टीजर बेहद ही धमाकेदार और एक्शन से लोडेड है, जो कि फैंस को खूब पसंद आ रहा है. ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें-