Shahrukh Khan commented on the picture posted by Gauri Khan: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने कुछ दिनों पहले अपने दोनों बेटों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर में उनके छोटे बेटे अबराम भाई आर्यन खान की गोद में बैठे हैं और दोनों मिलकर वीडियो गेम खेल रहे हैं. सरप्राइजिंग ये है कि दोनों की उम्र में इतना अंतर होने के बावजूद उन्हें एक ही इंट्रेस्ट का गेम कैसे मिल गया. शायद शाहरुख भी इसी बात से हैरान थे और उन्होंने फोटो के नीचे कमेंट लिखा, - भाई जो साथ खेलते हैं, साथ रहते हैं.


गौरी खान ने शेयर की थी फोटो –


कुछ दिनों पहले गौरी खान ने अपने दोनों बेटों की तस्वीर शेयर की थी और नीचे कैप्शन लिखा था – ब्वॉएज नाइट आउट (Boy’s Night Out) गौरी खान के फोटो डालने के कुछ देर बाद ही शाहरुख खान ने भी फोटो पर कमेंट किया कि, भाई जो साथ खेलते हैं साथ रहते हैं (Brothers that play together, stay together).



शाहरुख ने कहा गेम्स से होती है बांडिंग –


शाहरुख ने फोटो के नीचे कमेंट करते हुए कहा कि लगता है आजकल गेम्स से नए तरह की बांडिंग फोर्स मिलती है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में बोला कि मेरे ख्याल से जो भाई साथ खेलते हैं, साथ रहते हैं. फैन्स को भी खान ब्रदर्स की ये फोटो बहुत पसंद आ रही है. तस्वीर शेयर होने के कुछ देर बाद ही फैन्स ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया था. अबराम और आर्यन इस फोटो में साथ में बहुत ही प्यारे दिख रहे हैं. अबराम का पूरा दिमाग गेम में लगा हुआ है और इस कैंडिड क्लिक को हर कोई पसंद कर रहा है.


यह भी पढ़ें:


बचपन में सांवले रंग के कारण Esha Gupta को ‘काली मां’ कहकर चिढ़ाते थे लोग, करना पड़ा था कई कमेंट्स का सामना 


Shah Rukh Khan के 200 करोड़ रुपए के बंगले Mannat की करिए अंदर से सैर, नहीं देखा होगा इतना खूबसूरत और आलीशान महल