Shahrukh Khan Completed 30 Years in Bollywood: बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी. 1988 में धारावाहिक 'फौजी' उनके करियर का पहला टीवी शो रहा. दर्शकों ने उन्हें इस शो के जरिए सिर आंखों पर बैठा लिया. इसके बाद भी लंबे वक्त तक किंग खान (King Khan) ने टीवी पर जमकर काम किया और फिर वो समय भी आया जब उनके हाथ लगी पहली बॉलीवुड फिल्म. जी हां आज हम उस फिल्म की बात इसलिए करने जा रहे हैं क्योकि जहां शाहरुख का बॉलीवुड में कदम रखे 30 साल पूरा होने जा रहा है तो वहीं शनिवार को उनके करियर की पहली फिल्म यानि 'दीवाना' (Deewana) के रिलीज हुए 30 बरस पूरे हो जाएंगे.


दीवाना की रिलीज के 30 साल पूरे:


'दीवाना' (Deewana) शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म थी और इस फिल्म से ही उन्होंने सुपरस्टार का तमगा अपने नाम कर लिया था. 'दीवाना' (Deewana) की सफलता के साथ शाहरुख के लिए बॉलीवुड के दरवाजे भी पूरी तरह से खुल गए. वहीं उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट मेल डेब्यू फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. तो चलिए पहले इस फिल्म की चर्चा करते हैं फिर आगे आपको बताते हैं कि इन 30 सालों में बॉलीवुड के किंग खान का करियर आज किस मुकाम पर है. 


शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म दीवाना:


'दीवाना' (Deewana) एक मेलोड्रामा फिल्म थी जिसमें शाहरुख खान, ऋषि कपूर और दिव्या भारती नजर आए थे. शाहरुख और दिव्या की ऑनस्क्रीम केमिस्ट्री को इस फिल्म में दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसी फिल्म से शाहरुख को एक रोमांटिक हीरो का दर्जा भी मिल गया था. शाहरुख के चॉकलेटी लुक की लड़कियां तभी दीवानी हो गई थीं. अपने अभिनय, लुक और अंदाज से शाहरुख ने हर दिल में जगह बना ली. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट साबित हुई थी. 25 जून 1992 में रिलीज हुई ये फिल्म उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. 


शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में:


शाहरुख खान 56 साल के हो गए हैं. फिल्म 'जीरो' के बाद एक बार फिल्म से वो कमबैक करने जा रहे हैं. उनके हाथ में इस समय तमाम फिल्में हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं. 'पठान', 'जवान', 'डंकी' किंग खान की अपकमिंग फिल्में हैं. इसके अलावा 'ब्रह्मास्त्र', 'टाइगर 3', 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' में आपको उनका केमियो रोल देखने को मिलेगा.


इन फिल्मों ने बनाया शाहरुख को बॉलीवुड का किंग खान:


शाहरुख खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मे दीं. 'दीवाना' के अलावा 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'बाजीगर', 'डर', 'करण अर्जुन', 'यस बॉस', 'दिल तो पागल है', 'कुछ कुछ होता है', 'बादशाह', 'मोहब्बतें', 'देवदास', 'मैं हूं ना', 'स्वदेश', 'डॉन 2' जैसी तमाम उनकी सुपर डूपर हिट फिल्में रही हैं. हालांकि ये लिस्ट और भी लंबी है. शाहरुख खान की गिनती आज भी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में होती है. उनके फैंस अब बेसब्री से उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Shamshera Trailer की ये पांच दिलचस्प बातें कर देंगी आपको फिल्म देखने को मजबूर


Shamshera Trailer: रिलीज हुआ 'शमशेरा' का धमाकेदार ट्रेलर, 'रॉकी भाई' की बादशाहत हिलाने आ रहे हैं रणबीर कपूर और संजय दत्त