नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की प्रिंसेस सुहाना खान आज अपना 18वां जन्मदिन मना रही हैं. सुहाना ने देर रात अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया और इस बात की जानकारी खुद उनकी मां गौरी खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की. गौरी खान ने सुहाना की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ''बर्थडे पार्टी के लिए जा रही हैं''. सुहाना की ये तस्वीर शेयर करते हुए गौरी खान ने फिल्म निर्देशक और शाहरुख खान के करीबी दोस्त करन जौहर को टैग करते हुए शुक्रिया भी कहा.

शाहरुख और गौरी दोनों ही अपने बच्चों को लेकर खास पोसेसिव हैं. दोनों अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने बच्चों के साथ तस्वीर शेयर करते नजर आते हैं.

फिल्मों में आना चाहती हैं सुहाना

अब क्योंकि सुहाना 18 साल की हो गई हैं तो वो अब बालिग हैं और अपने करियर को लेकर फैसले ले सकती हैं. सुहाना के पिता शाहरुख खान अक्सर कहते नजर आते हैं कि उनकी बेटी सुहाना खान फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती हैं और वो मेरी ही तरह एक एक्टर बनना चाहती हैं. साथ ही नेपोटिज्म के सवाल पर भी शाहरुख ने साफ तौर पर कहा है कि एक आम पिता की तरह मैं भी अपनी बेटी को उसके करियर में कामयाबी दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करूंगा.