Suhana Khan Wishes Ananya Panday Birthday: बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Panday) की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) किसी न किसी वजह से लाइमलाइट का हिस्सा रहती हैं. आज यानी 30 अक्टूबर को अनन्या अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड सितारों की तरफ से उन्हें बधाई मिल रही है. वहीं अब शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suahana Khan) ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है.
बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल सुहाना खान और अनन्या पांडे दोनों एक दूसरे के बेहद ही अच्छे दोस्त हैं. दोनों को अक्सर ही एक दूसरे के साथ देखा जाता है. अब जब आज अनन्या अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं तो इस मौके पर सुहाना ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी है.
सुहाना ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर
सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खूबसूरत सी तस्वीर साझा की है, जिसमें अनन्या और सुहाना दोनों ही व्हाइट कलर की मैचिंग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में दोनों की बॉन्डिंग साफ झलक रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा, “मेरी बड़ी बहन को जन्मदिन की मुबारकबाद, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.” आगे अनन्या ने हार्ट इमोजी भी शेयर किए.
बता दें, सुहाना खान से पहले अनन्या को और भी कई सितारों ने जन्मदिन की बधाई दी है, जिनमें उनके पिता चंकी पांडे, एक्ट्रेस करीना कपूर, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह और उनकी अच्छी दोस्त नव्या नंदा शामिल हैं.
अनन्या पांडे वर्कफ्रंट
बहरहाल, अगर बात अनन्या पांडे (Ananya Panday) के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में वो विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) में नजर आई हैं. वहीं इन दिनों वो सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और आदर्श गौरव (Adarsh Goyrav) संग फिल्म ‘खो गए हम कहां’ (Kho Gaye Hum Kahan) में व्यस्त चल रही हैं.
यह भी पढ़ें-
एक्स बॉयफ्रेंड Paras Kalnawat संग Urfi Javed का हो गया है पैचअप? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई