SRK's Son Photoshoot: आर्यन खान ने 'मैं हू ना' स्टाइल में कराया फोटोशूट, देखकर शाहरुख खान ने यूं लुटाया प्यार
Aryan Khan Post: शाहरुख खान की तरह उनके बड़े बेटे आर्यन खान अपने करियर की ओर कदम बढ़ाने को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देख किंग खान ने भी बेटे पर प्यार लुटाया है.
![SRK's Son Photoshoot: आर्यन खान ने 'मैं हू ना' स्टाइल में कराया फोटोशूट, देखकर शाहरुख खान ने यूं लुटाया प्यार shahrukh khan draws comparison between himself and aryan khan post his son main hoon na style picture SRK's Son Photoshoot: आर्यन खान ने 'मैं हू ना' स्टाइल में कराया फोटोशूट, देखकर शाहरुख खान ने यूं लुटाया प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/3cec1e6f447f40b0be1a4e450178cb411663142617905353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahrukh Khan On Aryan Khan Latest Post: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्मों और फिल्मों में अपने कैमियो को लेकर चर्चा में हैं. आर माधवन की 'रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट', आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र में उनका कैम्यो रोल काफी चर्चा में रहा है. इस बीच उनके बेटे आर्यन खान का भी एक लुक चर्चा में है, जिसमें उनके डैशिंग लुक की खूब तारीफ हो रही है. खुद किंग खान ने भी अपने बेटे पर प्यार लुटाया है.
दरअसल, इंस्टाग्राम पर हाल ही में आर्यन खान (Aryan Khan) ने कुछ तस्वीरों शेयर की हैं, जो एक ब्रैंड एंडॉर्समेंट के लिए उन्होंने क्लिक कराई हैं. इसमें वह येलो जैकेट और ब्लैक ट्राउजर पहने हाथ के सपोर्ट से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में वह काफी स्टाइलिश लग रहे हैं. कुछ ही घंटों में आर्यन खान की इन फोटोज पर लाखों में लाइक्स आ गए.
शाहरुख खान ने यूं लुटाया बेटे पर प्यार
आर्यन खान की तस्वीर पर गौरी खान और सुहाना खान ने भी कमेंट किया. वहीं इस बीच फैंस ने शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना से एक सीन शेयर किया, जिसमें वह स्टील की ग्रिल से उपर कूदते नजर आ रहे हैं. किंग खान ने जैसे ही यह तस्वीर देखी, उन्होंने तुरंत इसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने अकाउंट से शेयर कर दिया. इस थ्रोबैक लुक के साथ उन्होंने लिखा 'मुझपर गया है मेरा बेटा'.
Mujh par gaya hai….my boy! https://t.co/FoYxxDI9Mv pic.twitter.com/YAwYMHkvUR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 13, 2022
वेब सीरीज का निर्देशन करेंगे आर्यन
पिछले साल क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान का नाम आने के कारण ऐसा लगने लगा था कि अब उनका बॉलीवुड डेब्यू ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के एक स्टूडियो में वह एक वेब सीरीज के लिए एक टेस्ट शूट कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि बतौर निर्देशक (Aryan Directorial Debut) वह अपने करियर की शुरूआत करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)