Navratri 2023: बॉलीवुड के बिना अधूरा है नवरात्रि का त्योहर, भक्ति और उमंग से भर देंगे ये 7 गानें
Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. कई ऐसी फिल्में भी हैं जिसमें नवरात्रि के त्योहार को काफी शानदार तरीके से दिखाया गया है. उनके गानें किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर देंगे.
Navratri 2023 : शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस त्योहार को सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी धूमधाम से मनाते हैं. वहीं कई ऐसी फिल्में भी हैं जिसमें नवरात्रि के त्योहार को काफी शानदार तरीके से दिखाया गया है. इन फिल्मों के गाने आज भी नवरात्रि उत्सव में बजाए जाते हैं, चाहे फिर वो 'हम दिल दे चुके सनम' का 'ढोली तारो' हो या फिल्म 'सुहाग' का गाना 'ओ शेरोवाली हो'. ऐसे ही तमाम गानें हैं जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे. यहां देखें उन गानों की पूरी लिस्ट
1.इस लिस्ट में पहली फिल्म है सलमान खान और ऐश्वर्या राय की 'हम दिल दे चुके सनम'. इस फिल्म में नवरात्रि के त्योहार का काफी ग्रैंड सेलिब्रेशन दिखाया गया था. इसके गाने आज भी डांडिया खेलने के लिए बजाए जाते हैं. फिल्म का गाना 'ढोली तारों' आपको जोश से भर देगा.
2. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' भी गुजराती बैकग्रााउंड का एक उदाहरण हैं. इस फिल्म में नवरात्रि पर बेस्ड धमाकेदार गाना 'नगाड़ा' सभी का फेवरेट है. ये गाना किसी को भी नाचने पर मजबूर कर देगा.
3. आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म 'लवयात्री' में भी नवरात्रि का ग्रैंड जश्न देखने को मिला था. इस फिल्म का गुजराती बैकग्राउंड दिखाया गया था. साथ ही इसका टाइटल सॉन्ग Chogada आज भी नवरात्रि के लिए बेस्ट माना जाता है.
4. शाहरुख खान और माहिरा खान की फिल्म 'रईस' में भी नवरात्रि का ग्रैंड सेलिब्रेशन देखने को मिला था. फिल्म में 'उड़ी उड़ी' जाए गाना नवरात्रि के जश्न पर बेस्ड है. इस गानें पर भी लोग जमकर झूमते हैं. ये गाना डांडिया के लिए काफी बेस्ट है.
5. फिल्म 'काई पो चे' में भी नवरात्रि का माहौल दिखाया गया था. इस फिल्म में 'शुभारंभ' के गाने के साथ नवरात्रि का ग्रैंड सेलिब्रेशन देखने को मिला था. डांडिया का उत्सव मनाने के लिए ये गाना काफी बेस्ट है.
6. अमिताभ बच्चन और रेखा की 1997 आई फिल्म 'सुहाग' में भी नवरात्रि का जश्न देखने को मिला था. इस फिल्म में शेरोवाली माता पर 'ओ शेरोवाली' गाना भी फिल्माया गया था. इस गाने को सुन कोई भी भक्ति में लीन हो सकता है. गाने में अमिताभ और रेखा मां दुर्गा की भत्ति में लीन नजर आ रहे हैं.
7. अगली फिल्म नाना पाटेकर और डिंपल कपाड़िया की फिल्म 'क्रांतिवीर' है. इस फिल्म में भी दुर्गा माता पर 'जय अंबे जगदंबे' गाना बेस्ड है. जिसे आज भी सुन लोग भक्ति में डूब जाते हैं. इस गाने में नाना पाटेकर और डिंपल कपाडिंया माता की भक्ति में झूमते नजर आ रहे हैं.