नई दिल्ली: आज शाहरुख खान और गौरी की वेडिंग एनिवर्सरी है. इस मौके पर शाहरुख खान ने अपनी और गौरी की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. शाहरुख और गौरी में जो बॉन्डिंग है उसकी सभी तारीफ करते हैं. ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहरुख खान ने गौरी को पहली बार कब देखा था और कैसे उनका प्यार परवान चढ़ा था.


ऐसा बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात 1984 में एक पार्टी के दौरान हुई थी. कॉमन फ्रेंड की इस पार्टी में 18 साल के शाहरुख ने गौरी को किसी लड़के के साथ डांस करते देखा था और फिदा हो गए थे. दरअसल वो लड़का गौरी का भाई था.


शाहरुख ने एक इंटरव्यू से इस वाकये को विस्तार के साथ बताया था. गौरी भी धीरे-धीरे शाहरुख को पसंद करने लगी थीं लेकिन शाहरुख उन्हें लेकर काफी पजेसिव रहते थे. उन्हें गौरी का किसी और लड़के से बात करना पसंद नहीं था.


शादी की सालगिरह पर रोमांटिक हुए शाहरुख खान, पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा ये खास मैसेज


एक वक्त ऐसा आया कि गौरी को रिलेशन से ब्रेक लेने का मन होने लगा. एक बार गौरी शाहरुख को बिना बताए अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर चली गईं. उस दिन शाहरुख को अहसास हुआ कि वे गौरी के बिना नहीं रह सकते.


शाहरुख की हालत देख कर उनकी मां ने उन्हें 10 हजार रुपये दिए और कहा कि गौरी को ढूंढ लाओ. इस पर शाहरुख ने गौरी को शहर भर में तलाश किया और आखिर में जब गौरी उन्हें मिलीं तो दोनों खूब रोए. दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.


साफ था कि गौरी के पैरेंट्स शादी के लिए तैयार नहीं होने वाले थे. शाहरुख ने गौरी की फैमिली में हिन्दू होने का नाटक किया और आखिरकार उनके परिवार को शादी के लिए राजी कर लिया. 25 अक्तूबर 1991 में दोंनों की शादी हो गई.