COVID-19: शाहरुख खान ने BMC को दिया अपना ये आलीशान ऑफिस, सामने आया अंदर का VIDEO
कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने अपना आलीशान ऑफिस बीएमसी को दे दिया था. अब उस ऑफिस का एक वीडियो सामने आया है.
कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने अपना आलीशान ऑफिस बीएमसी को दे दिया था. शाहरुख ने अपना चार मंजिला ऑफिस बीएमसी को दिया था ताकि उसे क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा सके और जरूरत मंदों की मदद की जा सके. अब शाहरुख खान का ये ऑफिस रिफर्निश कर दिया गया है और इसकी तस्वीरें हाल ही में सामने आई हैं.
गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमें शाहरुख के ऑफिस को देख जा सकता है. साथ ही गौरी खान ने ये भी बताया कि इसका इंटीरियर भी उन्होंने ही किया है. उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''गौरी खान डिजाइन्स ने ऑफिस को रिफर्बिश्ड कर दिया है. अब ये क्वॉरंटाइन जोन, और जरूरी सेवाओं में लगे लोगों के इस्तेमाल के लिए है. हम सभी को एक साथ खड़ा होना होगा इस महामारी से लड़ने के लिए.'' बता दें कि इस ऑफिस में फिलहाल 22 बेड लगाए गए हैं. जिन्हें तय दूरी के तहत रखा गया है.
आपको बता दें कि बीते दिनों शाहरुख और गौरी को उनकी इस पहल के लिए बीएमसी ने शुक्रिया कहा था. शुक्रिया अदा करते हुए बीएमसी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर लिखा, "हम शाहरुख खान और गौरी खान को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने जरूरी सामानों से लैस अपनी इस चार मंजिला निजी कार्यालय की पेशकश क्वारंटाइन बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए की, ताकि हमारी क्वारंटाइन कैपसिटी को बढ़ाया जा सके. उनकी यह मदद विचारशील है और हमें यह समय से मिली है."
इससे पहले भी शाहरुख कोविड-19 से इस जंग में आर्थिक भी दे चुके हैं. शाहरुख के मीर फाउंडेशन ने कुछ अन्य फाउंडेशन्स के साथ मिलकर करीब 5500 लोगों को खाना खिलाने का इंतजाम किया है. मीर फाउंडेशन मुंबई में कम से कम एक महीने के लिए 5500 से अधिक परिवारों को रोजमर्रा की जिंदगी में जरूरी खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराएगी.