एक्सप्लोरर
Advertisement
शाहरुख खान ने कर्नल राज कपूर को दी श्रद्धांजलि, तस्वीर साझा कर लिखा ये इमोशनल पोस्ट
मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कर्नल राज कपूर का 87 साल की उम्र में दिल्ली निधन हो गया है. उनके निधन पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने शोक व्यक्त किया है.
मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कर्नल राज कपूर का 87 साल की उम्र में दिल्ली निधन हो गया है. उनके निधन पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने शोक व्यक्त किया है. शाहरुख खान ने कहा कि फौजी के सेट पर दिवंगत कर्नल राजकपूर के कारण उन्हें बहुत लाड़-प्यार दिया जाता था.
उन्होंने वर्ष 1988 में टेलीविजन सीरीज 'फौजी' का निर्देशन किया था. राजकपूर का इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली में निधन हो गया. शाहरुख खान ने 87 वर्षीय निर्देशक को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, "वो मुझसे बहुत प्यार करते थे. मुझे प्रेरित करते थे और अगर आज सेट पर मुझे लाड़-प्यार पाने की आदत है तो सिर्फ उनकी वजह से, उन्होंने मुझ जैसे एक साधारण से लड़के को अपने जैसा 'फौजी' बनाया. हम आपको बहुत याद करेंगे सर..हमेशा. आपको आपके नए मिशन पर शांति मिले."
आपको बता दें कि कर्नल राज कपूर ने टेलीविजन सीरियल 'फौजी' में शाहरुख खान को साइन किया था. यहीं से शाहरुख का एक्टिंग सफर और किंग खान बनने का सफर शुरू हुआ था. हालांकि कर्नल राज कपूर ने कभी से ये नहीं माना कि शाहरुख का सुपरस्टार बनाने के पीछे उनका हाथ रहा है.He loved me so much. Encouraged me. And today if I am used to being mollycoddled on sets it’s because of this man who made a ‘Fauji’ out of a boy, like his own. Will miss you Sir...always. May u find peace in ur new mission. pic.twitter.com/j6LKM2MJpV
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 12, 2019
आपको बता दें कि आर्मी से रिटायर होने के बाद कर्नल राज कपूर ओशो के शिष्य बन गए थे. इसके बाद में वो फिल्मों में काम करने मुंबई आए थे. उन्होंने कई टीवी सीरियल प्रोड्यूस किए साथ ही विज्ञापन भी बनाए. कुछ टाइम पहले उन्होंने 'वेन शिवा स्माइल्स' नाम की एक नॉवेल भी पब्लिश की थी. बढ़ती उम्र में उन्हें कई बीमारियों ने घेर लिया था, जिससे बुधवार को उनका निधन हो गया.And he was so jovial. Somehow in the midst of all stresses he had a way that could make u smile away ur troubles. One of those people u assumed will never leave your side cos he was so full of life . https://t.co/puJxjA2k2B
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 12, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion: भारतीय दर्शन और दर्शन से पहले बांग्लादेश में पीठाध्यक्षों की गिरफ्तारी, वहां खतरे में हिंदू
Opinion