मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कर्नल राज कपूर का 87 साल की उम्र में दिल्ली निधन हो गया है. उनके निधन पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने शोक व्यक्त किया है. शाहरुख खान ने कहा कि फौजी के सेट पर दिवंगत कर्नल राजकपूर के कारण उन्हें बहुत लाड़-प्यार दिया जाता था.


उन्होंने वर्ष 1988 में टेलीविजन सीरीज 'फौजी' का निर्देशन किया था. राजकपूर का इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली में निधन हो गया. शाहरुख खान ने 87 वर्षीय निर्देशक को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, "वो मुझसे बहुत प्यार करते थे. मुझे प्रेरित करते थे और अगर आज सेट पर मुझे लाड़-प्यार पाने की आदत है तो सिर्फ उनकी वजह से, उन्होंने मुझ जैसे एक साधारण से लड़के को अपने जैसा 'फौजी' बनाया. हम आपको बहुत याद करेंगे सर..हमेशा. आपको आपके नए मिशन पर शांति मिले."




आपको बता दें कि कर्नल राज कपूर ने टेलीविजन सीरियल 'फौजी' में शाहरुख खान को साइन किया था. यहीं से शाहरुख का एक्टिंग सफर और किंग खान बनने का सफर शुरू हुआ था. हालांकि कर्नल राज कपूर ने कभी से ये नहीं माना कि शाहरुख का सुपरस्टार बनाने के पीछे उनका हाथ रहा है.



आपको बता दें कि आर्मी से रिटायर होने के बाद कर्नल राज कपूर ओशो के शिष्य बन गए थे. इसके बाद में वो फिल्मों में काम करने मुंबई आए थे. उन्होंने कई टीवी सीरियल प्रोड्यूस किए साथ ही विज्ञापन भी बनाए. कुछ टाइम पहले उन्होंने 'वेन शिवा स्माइल्स' नाम की एक नॉवेल भी पब्लिश की थी.

बढ़ती उम्र में उन्हें कई बीमारियों ने घेर लिया था, जिससे बुधवार को उनका निधन हो गया.