बेटे Aryan Khan के ब्रांड के लिए शर्टलेस Shahrukh Khan का वीडियो वायरल तस्वीर वायरल, आपने देखा क्या?
Shahrukh Khan goes Shirtless: शाहरुख खान अपने बड़े बेटे आर्यन खान के ब्रांड D'YAVOL X के लिए शर्टलेस हुए हैं. शाहरुख ने खुद एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका शर्टलेस अंदाज देखने को मिला.

Shahrukh Khan goes Shirtless: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने साल 2023 में अपने बेटे आर्यन खा के ब्रांड D'Yavol X के स्वेटशर्ट लॉन्च किए थे. शाहरुख ने इस ब्रांड का प्रमोशन अपने सोशल मीडिया पर खूब किया और हो भी क्यों ना आखिर ये ब्रांड उनके बेटे आर्यन खान का जो है. अब शाहरुख खान ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया है कि D'Yavol X का शोरूम मुंबई में अब कहां खुल रहा है?
आर्यन खान का लग्जरी ब्रांड D'Yavol X शोरूम मुंबई एयरपोर्ट पर खुल रहा है. शाहरुख खान ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है और इस दौरान जो वीडियो शेयर किया है उसमें शाहरुख शर्टलेस नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं.
बेटे आर्यन के लिए शाहरुख खान हुए शर्टलेस
शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर एख वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आर्यन खान के ब्रांड D'Yavol X के नए शोरूम की झलक है. इसके कैप्शन में शाहरुख ने लिखा, 'मुंबई एयरपोर्ट पर ये देखने के लिए उत्सुक हूं. नई लाइफस्टाइल संबंधी चीजें जल्द ही सामने आ रही हैं. मुझे नये कार्गो पसंद हैं.'
View this post on Instagram
मुबंई एयरपोर्ट पर जो शोरूम खुलेगा वहां शाहरुख खान की शर्टलेस तस्वीर नजर आएगी जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं. आर्यन खान ने अपने करियर की शुरुआत बिजनेसमैन के तौर पर की है, हालांकि वो एक वेब सीरीज की कहानी भी लिख चुके हैं जिसका निर्देशन भी वो रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी के तहत करेंगे जो उनके पापा शाहरुख खान की ही है. 26 वर्षीय आर्यन खान ने कैलिफोर्निया साउथर्न यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और अब अपना बिजनेस शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान एक्टिंग की दुनिया से दूर रहेंगे लेकिन कैमरे के पीछे निर्देशक और लेखक के तौर पर जरूर नजर आएंगे.
अगर शाहरुख खान की बात करें तो 90 के दशक में बॉलीवुड डेब्यू करने वाले किंग खान आज भी टॉप एक्टर्स में शामिल हैं. साल 2023 में उनकी तीन फिल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' ने 2600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था और ये एक बड़ा रिकॉर्ड है जो फिलहाल कायम है. शाहरुख की आने वाली फिल्मों में कई प्रोजेक्ट्स हैं लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर किसी का खुलासा नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: रोंगटे खड़े कर देने वाली ये 7 फिल्में हैं सच्ची घटना पर आधारित, जानें किस ओटीटी पर देख सकते हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

