एक्सप्लोरर
... जब हॉलीवुड स्टार्स के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब हुए किंग खान
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान हॉलीवुड कलाकारों केट ब्लैंचेट और एल्टन जॉन के साथ सेल्फी लेने के लिए बेसब्र हो उठे.
![... जब हॉलीवुड स्टार्स के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब हुए किंग खान shahrukh khan has his fan moment in world economic forum summit ... जब हॉलीवुड स्टार्स के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब हुए किंग खान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/06115221/shahrukh-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड के दावोस में 'विश्व आर्थिक मंच' सम्मेलन में क्रिस्टल अवॉर्ड से नवाजे गए उन्होंने फौरन ही दोनों से सेल्फी लेने का अनुरोध कर डाला. अभिनेता दोनों कलाकारों के जबरदस्त प्रशंसक हैं.
शाहरुख ने मीर फाउंडेशन की मदद से भारत में बच्चों और महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए सोमवार को यहां पुरस्कार ग्रहण किया. पुरस्कार प्राप्त करने के बाद शाहरुख ने करोड़ों लोगों के दिलों को जीतने के लिए ब्लैंचेट और जॉन की तारीफ की.
जानी मानी अभिनेत्री ने 'पद्मावत' का विरोध करने वालों पर ली चुटकी
शाहरुख ने अपने भाषण में कहा, "मैं वास्तव में तहे दिल से इस सम्मान के लिए आभारी हूं और दो शानदार, असाधारण व प्रतिभाशाली शख्सियतों केट ब्लैंचेट और सर एल्टन जॉन के सानिध्य में होना सच में मेरे लिए सौभाग्य की बात है." उन्होंने कहा, "वह (ब्लैंचेट) बिल्कुल एक ऐसी महिला हैं, जो हवाओं का रुख तय करती हैं और सर आपने करोड़ों लोगों का, जिनमें मैं भी शामिल हूं, अपने गीतों से दिल जीता है."
क्रिस्टल पुरस्कार पाकर बोले शाहरुख खान, एसिड अटैक पीड़िताओं को समर्पित है ये अवॉर्ड शाहरुख ने ब्लैंचेट और जॉन से सेल्फी के लिए अनुरोध भी किया. उन्होंने कहा, "तो, सच में इस बात ने मेरे दिल को छू लिया है कि मैं इन दोनों के बीच चुना गया. आप लोगों के जाने से पहले बस एक खास अनुरोध..क्या मैं एक सेल्फी ले सकता हूं." पुरस्कार समारोह से पहले फिल्म 'रईस ' के अभिनेता ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में बाहें फैलाए हुए अपनी एक तस्वीर साझा की. दावोस पहुंचने के बाद उन्होंने एक और तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें उनके पीछे खूबसूरत बर्फीली वादियां हैंHonoured to receive the @wef’s 24th Crystal Award, together with @eltonofficial and Cate Blanchett. My fan moment!!
Watch the #crystalawards via https://t.co/rILPgHRgtL at the #wef18 meeting in Davos. — Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)