नई दिल्ली: फिल्मकार करन जौहर का कहना है कि उनके बेहद अच्छे दोस्त और सुपरस्टार शाहरुख खान एक प्रेरणादायक पिता हैं. सेरोगेसी के माध्यम से जुड़वा बच्चों के पिता बने करन ने शुक्रवार को कहा, "शाहरुख अद्भुत हैं. वह मेरे लिए प्रेरणादायक पिता हैं."
निर्माता-उद्यमी गौरी खान के साथ शादी के बंधन में बंधे शाहरुख खान के तीन बच्चे (आर्यन, अबराम और बेटी सुहाना) हैं. करन आगामी रियेलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में नजर आएंगे. वह निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ शो के निर्णायक के तौर पर दिखाई देंगे.
'ऐ दिल है मुश्किल' के निर्देशक करन ने रोहित की प्रशंसा करते हुए कहा कि बॉलीवुड में जब मनोरंजन की बात आती है तो उनका नाम सबसे ऊपर आता है. करन ने कहा, "जब मनोरंजन की बात आती है तो उनका नाम सबसे ऊपर आता है. उनकी हर फिल्म शानदार प्रदर्शन करती है. उन्होंने एक के बाद एक 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इस देश में दो निर्देशकों की बात की जाए तो एक एस.एस. राजमौली हैं और दूसरे रोहित."
हाल ही में करन ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मैं अपने बच्चों को काम की जगह पर ले जाने का शौकीन नहीं हूं, उन्हें जीवन का लुत्फ उठाना चाहिए. मैं नहीं चाहता कि वे इस सोच के साथ बड़े हों कि उन्हें सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना है."
करन जौहर ने किया खुलासा, बताया असल जीवन में कैसे पिता हैं शाहरुख खान
एजेंसी
Updated at:
07 Jan 2018 01:22 PM (IST)
फिल्मकार करन जौहर का कहना है कि उनके बेहद अच्छे दोस्त और सुपरस्टार शाहरुख खान एक प्रेरणादायक पिता हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -