Deewana Completed 30 Years: हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्म ‘दीवाना’ (Deewana) साल 1992 में रिलीज हुई थी और इसके चाहने वाले आज भी इस मूवी को देखने के लिए उत्साहित रहते हैं. यूं तो ये फिल्म की कहानी दिव्या भारती (Divya Bharti) के ईर्द गिर्द घूमती है, लेकिन ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का भी रोल महत्वपूर्ण था. दिव्या और ऋषि इस फिल्म को करने से पहले ही बॉलीवुड के चमकते सितारे थे, लेकिन उन दोनों के अलावा जिस एक्टर ने अपनी छाप छोड़ी थी, ये उनकी पहली फिल्म थी.


दीवाना से शाहरुख खान ने किया था डेब्यू


दिव्या और ऋषि के अलावा इस फिल्म से एक ऐसे सितारे ने हिंदी सिनेमा में एंट्री मारी थी, जो आज बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है. जी हां, सही समझा आपने! हम बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बात कर रहे हैं. दिव्या और ऋषि के ईर्द-गिर्द घूमने वाली फिल्म ‘दीवाना’ में शाहरुख की मौजूदगी ने सारी लाइमलाइट चुरा ली थी. शाहरुख खान की ये पहली फिल्म थी, इससे पहले वो कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके थे.


शाहरुख को कैसे मिली थी ‘दीवाना’


जब निर्देशक राज कंवर (Raj Kanwar) अपनी पहली फिल्म ‘दीवाना’ बना रहे थे, तब उन्होंने दिव्या और ऋषि की जोड़ी को ध्यान में रखकर ही इस फिल्म का निर्देशन करने का सोचा था. हालांकि, दिव्या और ऋषि के साथ तीसरे हीरो के रूप में राज की पहली पसंद शाहरुख खान नहीं थे. जी हां, शाहरुख की जगह निर्देशक ने ‘जानी दुश्मन’ फेम अरमान कोहली (Arman Kohli) को फाइनल किया था, लेकिन उन्होंने ऐन मौके पर इस रोल को करने से मना कर दिया था. तब ये फिल्म शाहरुख खान की झोली में आ गिरी थी. महज सपोर्टिंग रोल में शाहरुख खान ने पूरी फिल्म की शोभा बढ़ा दी थी. 'दीवाना' 25 जून 1992 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 25 जून 2022 को इसे रिलीज हुए पूरे 30 साल हो जाएंगे.


यह भी पढ़ें


Swara Bhasker ने Ranvir Shorey को ट्विटर पर कर दिया है ब्लॉक, एक्टर ने रोते हुए शेयर किया मीम


शादी से पहले इस कारण घबरा गए थे Rishi Kapoor और Neetu Kapoor, फिर ब्रांडी पीकर लिए थे सात फेरे