रेस में बेटे अबराम की परफॉर्मेंस पर गदगद हैं शाहरुख खान, शेयर की बेटे की प्यारी तस्वीर
बॉलीवुड में काम की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में देखा गया था जिसमें उन्होंने एक बौने का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थीं.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान खुद को एक गौरवान्वित पिता की तरह महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनके सबसे छोटे बेटे अबराम ने रेस में जीत हासिल कर उनके सिर को गर्व से ऊंचा कर दिया है. यही वजह है कि शाहरुख उन्हें प्यार से अपना 'गोल्ड मेडल' कहकर बुला रहे हैं. शाहरुख ने शुक्रवार को ट्विटर पर अबराम की तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया जिसमें वह अपने ब्रोंज और सिल्वर मेडल और सर्टिफिकेट के साथ नजर आ रहे हैं.
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आज रेस के दिन मेरे बेटे 'गोल्ड मेडल' ने सिल्वर और ब्रोन्ज मेडल जीता है."
View this post on InstagramDay at the Races...My little ‘Gold Medal’ with his Silver and Bronze wins at the races today!!
बॉलीवुड में काम की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में देखा गया था जिसमें उन्होंने एक बौने का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थीं.
बता दें अमेजन ग्लोबल के सीईओ जेफ बेजोस इन दिनों भारत में हैं. इस दौरान जेफ ने देश की कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात की. इस लिस्ट में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी शामिल हैं. हाल ही में जेफ के स्वागत में अमेजन की ओर से एक इवेंट होस्ट किया गया जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने माने नाम पहुंचे.सितारों से सजी इस शाम को शाहरुख खान होस्ट करते दिखे और एक बार फिर अपना मस्खरा अंदाज दिखाते नजर आए. इवेंट में शाहरुख खान ने अपनी ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े कुछ सीक्रेट्स भी शेयर किए.
.@JeffBezos & @iamsrk - don ko pakadna mushkil hi nahin impossible hai!!! pic.twitter.com/mFlrSfXA56
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 16, 2020
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें लगता है कि सोना समय की बर्बादी करने जैसा है और इसलिए वह ज्यादा सोना पसंद नहीं करते हैं. इतना ही नहीं इस इवेंट में शाहरुख ने जेफ से बॉलीवुड डायलॉग भी बुलवाए. इस दौरान की वीडियो रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख, जेफ से अपनी फिल्म 'डॉन' का सुपरहिट डायलॉग बुलवाते दिखे. इसमें जेफ से बुलवा रहे हैं, 'जेफ को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नाममुकिन है.'
यहां पढ़ें
Netflix के नए प्रोजेक्ट ‘फ्रीडम’ में मनीषा कोइराला, हुमा कुरैशी के साथ नजर आएंगे नसीरुद्दीन शाह
ट्विंकल खन्ना ने रचा कीर्तिमान, उनके उपन्यास को मिला ये खास पुरस्कार