Jawan Breaks Records On Box Office: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म का जादू फैंस पर चलता नजर आ रहा है. फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है और ये बॉक्स ऑफिस पर भी नज़र आ रहा है. फिल्म पहले दिन की कमाई में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाली है. इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज के साथ ही पांच ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जो अब तक कोई नहीं कर पाया है.
'जवान' ने बनाए ये पांच बड़े रिकॉर्ड
- 'जवान' ने एडवांस टिकट सेल्स में एक मिलियन से ज्यादा टिकटें बेचीं और ऐसा करने वाली ये बॉलीवुड की दूसरी फिल्म है.
- शाहरुख खान की फिल्म ओपेनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पहले दिन 73 करोड़ का कलेक्शन करेगी.
- फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई 60 करोड़ हो सकती है. इतना बिजनेस अब तक किसी भी फिल्म ने नहीं किया है. इससे पहले ज्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड भी शाहरुख खान की फिल्म के पठान के पास है.
- 'जवान' USA में अपनी ओपेनिंग पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. फिल्म ने अमेरिका में 33 हजार टिकट बेचे हैं.
- रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि 'जवान' इस वीकेंड पर 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. अगर ऐसा होता है तो ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इतिहास रच देगी.
'जवान' में शाहरुख के साथ गर्ल गैंग!
शाहरुख खान की एक्शन-ड्रामा फिल्म में शाहरुख खान के कई रूप देखने को मिले हैं. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेसेस की एक गैंग हैं. जिसमें नयनतारा एक पुलिसावाले के रोल में उनके साथ लीड रोल में हैं तो वहीं प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा का भी अहम किरदार है. इसके अलावा रिद्धि डोगरा ने शाहरुख खान की मां का किरदार निभाया है.
पठान ने किया था इतना कलेक्शन
पठान ने रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं जवान ने पहले दिन 75 करोड़ कमाए हैं. इस साल शाहरुख खान की दो फिल्में रिलीज हुई हैं और दोनों ही ब्लॉकबस्टर हुट साबित हुई हैं.
जवान मूवी रिव्यू
एबीपी न्यूज़ ने फिल्म को चार स्टार देते हुए लिखा है, 'शाहरुख खान ने थिएटर को स्टेडियम में बदल डाला है. जवान शानदार है, फुल पैसा वसूल है और इस फिल्म से तय हो गया है कि शाहरुख खान का दौर एक बार फिर जबरदस्त तरीके से लौटकर आया है और ये जल्द खत्म होने वाला नहीं है.'