दिल्ली वासियों को मिली 3 दिन की छुट्टी तो लोगों ने जोड़ा 'Jawan' से कनेक्शन! फैंस बोले- 'ये सब जवान के लिए तैयारी कर रहे हो न'?
Jawan Connectiom With 3 Day Holiday In Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता के लिए तीन दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया है. अब फैंस इसे फैंस इसे जवान की रिलीज से जोड़ रहे हैं.
Jawan Connectiom With 3 Day Holiday In Delhi: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' की रिलीज में अब बेहद कम वक्त बाकी रह गया है. जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है ऐसे में फैंस किंग खान को एक्शन मोड में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अब दिल्लीवालों के लिए ये एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है.
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता के लिए तीन दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया है. जी20 समिट को चलते दिल्ली के स्कूलों, सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 8-10 सितंबर तक छुट्टी रहेगी. ऐसे में शाहरुख खान के फैंस को उनकी फिल्म जवान देखने का बेहतरीन मौका और वक्त मिल गया है.
CM Arvind Kejriwal approves the proposal to declare public holiday from 8th to 10th September in Delhi, in view of the G20 summit. All schools, govt offices including MCD offices will be closed on these dates https://t.co/105HOuR9mQ
— ANI (@ANI) August 22, 2023
'जवान देखने के लिए पर्फेक्ट टाइम है'
न्यूज एजेंसी एएनआई ने जैसे ही तीन दिन की छुट्टी की जानकारी दी फैंस इसे जवान की रिलीज से जोड़ने लगे. एक यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर रिप्लाई किया- 'सच बोलो अरविंद केजरीवाल, ये सब जवान के लिए तैयारी कर रहे हो न? कोई न बादशाह हैं वो, ब्लॉकबस्टर तो मिल ही गया.' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'जवान देखने के लिए पर्फेक्ट टाइम है.'
Sach bolo @ArvindKejriwal ye sab Jawan ke liye Taiyaari kar rahe hoon na!!
— SRK KA WARRIOR🔥🔥🔥 (@don_sunnik) August 22, 2023
Koi na BAADSHAH hain wo
Blockbuster is a given 🔥❤️🔥🔥 pic.twitter.com/hdpltm8Jar
Perfect time to watch #Jawan in cinemas near you! From 7th of September 🔥💥 pic.twitter.com/iFpF5PUFtp
— Gaurav (@SRKgaurav1) August 22, 2023
8-10 सितंबर के बीच खुलेंगे सिनेमाघर?
इसके अलावा लोग दर्शकों से जवान देखने की अपील भी कर रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा- 'चूंकि दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक पब्लिक हॉलीडे है तो दिल्लीवासियों, अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जवान देखना न भूलें.' वहीं कुछ लोग ये भी सवाल कर रहे हैं कि अगर तीन दिन की छुट्टी है तो सिनेमाघर खुले रहेंगे या नहीं.
As there is public holiday from 8 to 10 September in Delhi
— Sanaullah._.srkian (@Lucifer_srk_07) August 22, 2023
Delhites , don't forget to watch JAWAN in cinemas near you pic.twitter.com/xwLpWmiW2R
छुट्टी से बढ़ेगा 'जवान' का कलेक्शन!
कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म जवान के 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के बाद दिल्लीवासियों के लिए 3 दिन की छुट्टी फिल्म का बिजनेस बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती है.