30 Years Of SRK: बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने की फैंस से बातचीत, ‘पठान’ को लेकर दिया ये अपडेट
30 Years Of Shahrukh Khan: बॉलीवुड में शाहरुख खान को 30 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर उन्होंने फैंस के साथ बातचीत की और उनके सवालों का जवाब दिया.
30 Years Of Shahrukh Khan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है. लेकिन इस बादशाहत को हासिल करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 1989 में शुरू हुए टीवी शो ‘फौजी (Fauji)’ से की थी. उसके बाद उन्होंने अपना रूख बॉलीवुड की ओर किया.
साल 1992 में फिल्म दीवाना (Deewana) के ज़रिए उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. वहीं अब बॉलीवुड में उन्होंने 30 साल का एक लंबा सफर पूरा कर लिया है. इस खुशी के मौके पर शाहरूख (Shahrukh Khan) इंस्टाग्राम पर लाइव आए जहां उन्होंने अपने चाहने वालों के तमाम सावालों के जवाब दिए.
जीरो के फ्लॉप होने पर कही ये बात
इस दौरान उनके चाहने वालों ने उनसे ज़ीरो के फ्लॉप होने को लेकर भी सवाल किया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ‘वो अपनी हर एक फिल्म को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट मानते हैं. और सभी को अपना बेस्ट देते हैं, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में होती हैं जो नहीं चल पाती हैं.’
पठान को लेकर दिया ये अपडेट
गौरतलब है कि साल 2023 में शाहरुख (Shahrukh Khan) कई फिल्में लेकर आने वाले हैं. उन्हीं में से एक है ‘पठान (Pathaan)’. जिसको लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. और इस लाइव के दौरान उन्होंने शाहरूख से इसके ट्रेलर को लेकर भी सवाल किया. जिसके जवाब में शाहरुख ने बताया कि उनकी ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होने वाली है. ऐसे में इसका ट्रेलर इस साल नवंबर या दिसंबर तक देखने को मिल सकता है.
View this post on Instagram
साल 2023 में इन फिल्मों में नज़र आएंगे शाहरुख
गौरतलब है कि साल 2023 शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के नाम होने वाला है. वो एक के बाद एक तीन धमाकेदार फिल्में लेकर आने वाले हैं जिनमें ‘पठान (Pathaan)’, डंकी (Dunki) और जवान (Jawaan) शामिल हैं.