(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या लुंगी है शाहरुख खान का लकी चार्म? 'चेन्नई एक्सप्रेस' से लेकर 'जवान' तक में नजर आया एक्टर का 'Lungi वाला डांस'
Shahrukh Khan Lungi Connection: शाहरुख 'चेन्नई एक्सप्रेस' में अपने हिट 'लुंगी डांस' के बाद अब 'जवान' के उनके लेटेस्ट चार्टबस्टर 'जिंदा बंदा' में भी लुंगी में नजर आए हैं. शायद ये उनका लकी चार्म है.
Shahrukh Khan Lungi Connection: शाहरुख खान का 'लुंगी' कनेक्शन न सिर्फ ऑफिशियल बल्कि और गहरा हो गया है. दरअसल एसआरके ने एक बार फिर लुंगी के लिए अपना प्यार जाहिर किया है. शाहरुख 'चेन्नई एक्सप्रेस' में अपने हिट 'लुंगी डांस' के बाद अब 'जवान' के उनके लेटेस्ट चार्टबस्टर 'जिंदा बंदा' में भी लुंगी में नजर आए हैं. लुंगी के लिए शाहरुख का प्यार कोई नया नहीं हैं और इसने एक बार फिर शाहरुख के लुंगी स्टाइल ने लोगों को दीवाना बना दिया है.
गाने 'जिंदा बंदा' में शाहरुख का एक बार फिर लुंगी का जलवा दिखा है. शायद ये उनका लकी चार्म है. यह सिर्फ शाहरुख की स्टार पावर नहीं है जिसके बारे में फैंस बात कर रहे हैं, बल्कि यह लुंगी के साथ उनका कनेक्शन भी है जिसे फैंस ने नोटिस किया है. गाने में हजारों बैकग्राउंड डांसर्स लुंगी में नजर आए हैं, जो गाने को एक अलग कल्चरल फील से भर देता हैं.
फिर एक साथ पर्दे पर दिखे शाहरुख-प्रियामणि
ये गाना पुरानी यादों को ताजा करता है और प्रियामणि की मौजूदगी से और भी इखास बन गया हैं, जो एक बार फिर एसआरके के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई हैं. ब्लॉकबस्टर 'चेन्नई एक्सप्रेस' के '1 2 3 4 गेट ऑन द डांस फ्लोर' के बाद एक बार फिर उनकी मजेदार दोस्ती को देखना कमाल है. प्रियामणि और एसआरके के रीयूनियन और लुंगी कनेक्शन के साथ, 'जिंदा बंदा' उनके पिछले सहयोग के जादू को फिर से जिंदा करने के लिए तैयार है.
24 घंटों में मिले इतने व्यूज
अपनी जोरदार एनर्जी, लार्जर-देन-लाइफ विजुअल्स और लुंगी की सिम्बॉलिक प्रेजेंस के साथ, यह गाना म्यूजिक और कल्चर दोनों के साथ शाहरुख खान से जुड़े होने का सबूत देता है. फिलहाल इस गाने ने यूट्यूब पर 24 घंटों में 46 मिलियन व्यूज के साथ ग्लोबल म्यूजिक की दुनिया में तूफान ला दिया है. 'जवान' रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की पेशकश है, जिसे एटली ने डायरेक्ट किया है. वहीं गौरी खान फिल्म की मेकर और गौरव वर्मा के-मेकर हैं. यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर', Randeep Hooda ने इस वजह से मेकर्स को भेजा नोटिस