Bollywood News: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्मों के लिए बस उनका नाम ही काफी है. भले ही वह लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रहे हैं, लेकिन उनका दबदबा फैंस के बीच कायम है. अपनी इस पहचान का श्रेय वह महिलाओं को देते हैं.
दरअसल किंग शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है. इस वीडियो में वह करियर में अपनी कामयाबी पर बात करते नजर आए हैं. वीडियो में वह बता रहे हैं कि उनके करियर को संवारने में महिलाओं का बहुत बड़ा हाथ रहा है. वह कहते हैं, 'मेरे करियर में महिलाओं का बहुत बड़ा हाथ है. इसमें साथ काम करने वाली अभिनेत्रियां और महिला डायरेक्टर्स का हाथ है. मीडिया में काम करने वाली महिलाओं का हाथ है. यह बात मैं बहुत प्यार से कह रहा हूं, क्योंकि मैं उस चीज की बहुत इज्जत करता और समझता हूं. यह नहीं है कि मर्दों ने साथ नहीं दिया, लेकिन मेरी जिंदगी में महिलाएं पहले रही हैं. चाहे मेरी मां, बहन, बेटी या फिर मेरी पत्नी हो. इन सबने ने मेरी जिंदगी में पहले सहयोग दिया है'.
अभिनेता ने आगे कहा, 'फिल्मों का क्रेडिट हीरो को दे दिया जाता है, लेकिन मैं अपनी 90 और 95 प्रतिशत फिल्मों के लिए महिलाओं को जिम्मेदार मानता हूं. सही बात तो यह है कि मैं उनके नाम का खा रहा हूं'. बताते चलें कि इस वीडियो को सेलिब्रेटी फोटॉग्राफर विरल भयानी (Viral Bhayani) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है. यह वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उनकी बातों को सुनकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं. फिल्मों की तरह शाहरुख मीडिया के सामने भी लंबे समय बाद ही इस तरह रूबरू हुए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान ने हाल ही में सालों बाद शूटिंग सेट पर वापसी की है. इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'पठान' (Pathaan) पर काम कर रहे हैं. साल 2018 में आई फिल्म 'जीरो' (Zero) के बाद से ही अभिनेता बड़े पर्दे से दूर थे.