Pathaan Cost: 8 देशों में हुई है शाहरुख खान की 'पठान' की शूटिंग, मेकर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा
Pathaan Cost: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की फिल्म पठान को बड़े स्तर पर बनाया गया है. इसे इंडिया के अलावा 8 देशों में शूट किया गया है.
![Pathaan Cost: 8 देशों में हुई है शाहरुख खान की 'पठान' की शूटिंग, मेकर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा Shahrukh Khan Pathaan has beet shot across 8 countries know budget of this film read details here Pathaan Cost: 8 देशों में हुई है शाहरुख खान की 'पठान' की शूटिंग, मेकर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/77bd5cd319c04047d21e2b8881f33a9e1669968494400612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahrukh Khan Pathaan: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी नई फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. इस मूवी में शाहरुख खतरनाक एक्शन और स्टंट करते हुए नजर आएंगे, जो कि ट्रेलर से साफ हो चुका है. 'पठान' को बनाने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है और इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि 8 देशों में इसकी शूटिंग हुई है. फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर बनाया गया है.
इन 8 आठ देशों में हुई शूटिंग
ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि शाहरुख खान की फिल्म पठान को इंडिया के अलावा स्पेन, यूएई , तुर्की, रूस, साइबेरिया, इटली, फ्रांस और अफगानिस्तान में शूट किया गया है. इस मूवी में शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
‘PATHAAN’ ACROSS 8 COUNTRIES… #Pathaan - the action spectacle - has been shot across 8 countries: #India, #Spain, #UAE, #Turkey, #Russia and #Siberia, #Italy, #France and #Afghanistan… 25 Jan 2023 release in #Hindi, #Tamil and #Telugu. pic.twitter.com/kAPRZ52s8M
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 2, 2022
मेकर्स ने पानी तरह बहाया पैसा
शाहरुख खान ने 'पठान' में रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है. वहीं, इसमें जॉन अब्राहम विलेन बने हैं. 'पठान' को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 'पठान' का बजट 250 करोड़ रुपये है.
View this post on Instagram
शाहरुख खान की फिल्में
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी और इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इसके अलावा शाहरुख खान के पास 'जवान' (Jawan) फिल्म है, जिसे साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली बना रहे हैं.
हाल ही में शाहरुख खान ने 'डंकी' का सउदी अरब में शूट शेड्यूल कम्प्लीट किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए ये जानकारी अपने फैंस को दी थी. सउदी में 'डंकी' की शूटिंग करने के बाद शाहरुख खान ने गुरुवार को मक्का शहर में उमराह किया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
यह भी पढ़ें- Jubin Nautiyal के फैंस के लिए बुरी खबर, सीढ़ी से गिरने के बाद सिंगर को आई गहरी चोट, अस्पताल में भर्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)