Shah Rukh Khan Umrah: सऊदी अरब में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ (Dunky)की शूटिंग खत्म करने के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को मक्का (Mecca) में स्पॉट किया गया. किंग खान की उमराह करते हुए कई तस्वीरें और वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
शाहरुख की उमराह की तस्वीरें हो रही वायरल
वायरल हो रही तस्वीरों में शाहरुख खान रिदा और इजार पहने नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपना चेहरा भी मास्क से ढका था. उनके साथ कुछ और लोग भी नजर आए जो उनके सिक्योरिटी गार्ड्स लग रहे थे. शाहरुख खान की मक्का की इन तस्वीरों पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
तस्वीरों पर फैन कर रहे कमेंट्स
तस्वीरों पर रिएक्शन देते हुए, एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “यहां तक कि अभी मैं बहुत इमोशनल महसूस कर रहा हूं. अल्लाह उन्हें और उनके परिवार को बहुत सेफ और प्रोटेक्टेड रखे.” एक और फैन ने लिखा, "उन्हें इस पवित्र स्थान पर जाने की उनकी इच्छा को पूरा करते हुए देखकर बहुत खुशी हुई." एक अन्य ने लिखा, “इसने मुझे बहुत खुश कर दिया अल्लाह उनकी दुआ कुबूल फरमाए और हम सब को हिदायत दें.” कई लोगों ने एक्टर के लिए दिल के इमोजी पोस्ट किए.
ट्वीटर पर भी प्यार बरसा रहे फैन
वहीं एक फैन ने ट्विटर पर लिखा, "एक भी व्यक्ति उनके बारे में विवाद पैदा नहीं कर रहा है और हर कोई उन्हें प्यार से बधाई दे रहा है. इसमें कोई शक नहीं है कि वह हर किसी के दिल में हैं.
पवित्र काबा से सीधे एक्टर की एक क्लिप शेयर करते हुए एक ट्वीट में लिखा गया, "हमारे पवित्र स्थान पर शाहरुख को देखक मेरा दिल भर आया है."
कई सेलेब्स कर चुके हैं हज और उमराह
बता दें कि शाहरुख खान से पहले दिलीप कुमार से लेकर आमिर खान तक कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हज और उमरा कर चुके हैं शाहरुख ने इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह तीर्थ यात्रा पर नहीं गए हैं. उन्होंने कहा था, “हज निश्चित रूप से मेरे एजेंडे में है. मैं अपने बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ वहां जाना चाहूंगा. अभी यह पता नहीं चला है कि शाहरुख मक्का में सुहाना के साथ हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: -India Lockdown Review: कोरोना के दर्द को बखूबी बयां करती है मधुर भंडारकर की ये फिल्म, फिर से याद आ जाएगा लॉकडाउन