Shahrukh Khan ने 'डंकी' की शूटिंग पूरी करने के बाद मक्का में किया उमराह, वायरल हुईं तस्वीरें
Shahrukh Khan Performs Umrah At Mecca: शाहरुख खान सऊदी अरब में मक्का की इस्लामी तीर्थयात्रा में शामिल हुए, जहां पर उन्होंने उमराह किया. इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
![Shahrukh Khan ने 'डंकी' की शूटिंग पूरी करने के बाद मक्का में किया उमराह, वायरल हुईं तस्वीरें Shahrukh Khan performs umrah at Mecca After completing shooting for Dunki In Saudi Arabia photos viral Shahrukh Khan ने 'डंकी' की शूटिंग पूरी करने के बाद मक्का में किया उमराह, वायरल हुईं तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/f7811966bc239812023fa437b07685491669912389097612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahrukh Khan Performs Umrah At Mecca: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) सऊदी में अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग कप्लीट करने के बाद शहर मक्का की तीर्थयात्रा उमराह में शामिल हुए. ये एक ऐसी यात्रा है, जो कभी भी की जा सकती है. इस तीर्थयात्रा के दौरान की शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान ने अपने शरीर पर व्हाइट कपड़ा लपेटे हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने मास्क पहना हुआ है. उनके आस-पास लोग भी नजर आ रहे हैं.
सऊदी अरब में कंप्लीट की 'डंकी' की शूटिंग
एक दिन पहले यानी बुधवार को शाहरुख खान ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने सऊदी अरब में डंकी की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. ये पहला मौका है जब शाहरुख और राजकुमार हिरानी साथ काम कर रहे हैं. शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सऊदी अरब के शानदार लोकेशन की झलक देखने को मिल रही है.
View this post on Instagram
वीडियो में दिखाया सऊदी अरब का खूबसूरत नजारा
शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सऊदी अरब में फिल्म डंकी के सेट का शानदार लोकेशन दिखा रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान बताते हैं कि सऊदी अरब में डंकी का शूटिंग शेड्यूल कम्प्लीट हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की टीम और सऊदी के मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर का शुक्रिया अदा किया है. कुछ समय पहले फिल्म डंकी के सेट से तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें शाहरुख खान एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ नजर आए.
शाहरुख खान की फिल्में
बता दें कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पठान (Pathaan) साल 2023 की शुरुआत में रिलीज होगी, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. इसमें वह रॉ एजेंट के किरदार में नजर आएंगे. हाल ही में इस मूवी का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें शाहरुख दमदार एक्शन और स्टंट करते हुए नजर आए. 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी. इसके अलावा शाहरुख खान के पास 'जवान' (Jawan) फिल्म है, जिसे साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Mera Dil Ye Pukare Aaja पर Pakistani Girl Ayesha के बाद Mr Bean ने किया ऐसा डांस- Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)