Shahrukh Khan On Affair Rumors With Priyanka Chopra: शाहरुख खान चार्म के देवता हैं, उनके फिल्मी रोमांटिक गाने, उनका बाहें फैलाकर नजरें झुकाना और फिर अपनी हिरोइन की तरफ देखना, स्क्रीन पर सब कमाल लगता है. 


हर लड़की के ख्वाबों के 'राज' हैं बॉलीवुड के बादशाह
एसआरके इंडस्ट्री की हर एक्ट्रेस के फेवरेट हीरो हैं और लाइफ में एक बार तो उनके साथ काम करने की चाह रखती हैं. रानी मुखर्जी से लेकर चूही चावला और काजोल तक के साथ शाहरुख खान ने काम किया है, लेकिन प्रियंका चोपड़ा संग बिल्लू बारबर से लेकर डॉन 2 में काम करने के दौरान उनका नाम पीसी के साथ जुड़ने लगा.

रिपोर्ट्स के मुकाबिक शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की नजदीकियों की खबरों से एसआरके का घर टूटने की कगार पर आ गया था! वहीं शाहरुख के बेस्टी करण जौहर ने मामले में एंट्री मारी थी और गौरी को संभाला था. हालांकि खबरें तो ये भी रहीं कि करण जौहर की वजह से प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड निकाला हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें हॉलीवुड जॉइन करना पड़ा.


प्रियंका चोपड़ा की जैकिट ने खोले थे राज?
शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे प्रियंका चोपड़ा के लिए एक गाना गाते दिखे थे. उस गाने में वे अंग्रेजी में कहते दिखे थे- मैरी मी मैरी मी. वहीं प्रियंका हैरानी से उन्हें देखती और हंसती दिखी थीं. शाहरुख खान और प्रियंका के रिलेशनशिप के रूमर्स को लेकर एक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही थी. 



प्रियंका चोपड़ा ने भी उस वक्त एक इंटरव्यू के दौरान एक जैकिट को हाईलाइट करते हुए उस जैकिट की तारीफ की थी और उसे फेवरेट बताया था. वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि वो जैकिट उनके एक्स का था. खास बात ये रही थी कि वैसी ही जैकिट को कई बार शाहरुख खान भी पहनते दिखे थे.


ये भी पढ़ें; इस वजह दिन में कई बार गौरी को फोन करते हैं शाहरुख खान, पत्रकार के सवाल पर बोले- ‘मैं अपनी ही वीबी को...’