Pulwama Terror Attack: शाहरुख खान ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर हुए आंतकी हमले की निंदा की है. इस आंतकी हमले की निंदा करते हुए शाहरुख खान ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है.

हमले के करीब 24 घंटे बाद शाहरुख खान ने इस हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया. शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''शहीद जवानों के परिवारों के प्रति में दिल से संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही मैं उन शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगता हूं जिन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान की आहूति दे दी.''



शाहरुख खान ही नहीं इस आत्मघाती आतंकी हमले की निंदा कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने भी की है. इसमें आमिर खान से लेकर सलमान खान भी शामिल हैं. सलमान खान ने इस हमले की निंदा करते हुए लिखा, सलमान खान ने इस पर दुख जताते हुए कहा, ''मेरा दिल हमारे देश के जवानों और उनके परिवारों के लिए बहुत दुखी है. उन्होंने हमारी की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. #YouStandForIndia''.

पुलवामा हमला: अब कौन कराएगा आयुष का इलाज, शहीद रमेश ने कहा था- लौट कर डॉक्टर को दिखाउंगा

वहीं आमिर खान भी इस हमले काफी दुखी हैं. उन्होंने इसकी निंदा करते हुए लिखा, आमिर खान ने ये खबर सुनते ही लिखा, ''पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में पढ़कर मैं बहुत दुःखी हूं. यह बहुत दुखद है. उन जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपनो को खोया है.''

पुलवामा हमला: दोपहर में पत्नी ने फोन पर की थी बात, रात में आई शहीद होने की खबर

आपको बता दें कि पुलवामा में गुरुवार को आत्मघाती हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ जवानों में एक की पहचान राज्य के राजौरी जिले के नसीर अहमद के रूप में हुई है. जम्मू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जेसीसीआई) ने शुक्रवार को बंद व प्रदर्शन का आह्वान किया. नेशनल कांफ्रेंस, जम्मू ट्रांस्पोर्टर्स एसोसिएशन व बार एसोसिएशन ने बंद का समर्थन किया है.