Shah Rukh Khan On Pathaan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' के टीजर का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जैसे ही मेकर्स ने टीजर को रिलीज करने की डेट अनाउंस की, यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. दो नवंबर को जब शाहरुख खान के बर्थडे पर 'पठान' का टीजर रिलीज किया गया तो फैंस ने इसे हाथोंहाथ लिया और खूब तारीफ की. टीजर में किंग खान जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उनके बॉडी मसल्स ने भी हर किसी का ध्यान खींचा.
बॉडी बनाने के लिए कोविड में अकेले जिम करते थे शाहरुख
शाहरुख खान ने हाल ही में मीडिया और फैंस से बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म की तैयारी वह कोविड के समय से कर रहे थे. हालांकि, इस दौरान उनके लिए जिम में ट्रेनर नहीं हुआ करते थे. वह कहते हैं, 'कोविड को दो से तीन साल हो गए और इस दौरान मैं सुबह उठकर... मतलब मेरी सुबह देर से होती है तो दोपहर में जब भी उठता था तो उसके बाद एक पौने घंटे के लिए जिम जाता था'.
इन स्टार्स से शाहरुख ने लिए जिम टिप्स
शाहरुख खान ने अपने बॉडी को बनाने मसल्सके लिए कई स्टार्स से टिप्स लिए हैं, जिन्हें वह क्रेडिट देते हुए कहते हैं कि 'उस समय में ट्रेनर अलाउड नहीं थे तो मैं खुद ही गूगल से ढूंढ ढूंढकर जिम करता था और कई स्टार्स जैसे सलमान, ऋतिक और टाइगर से जिम के टिप्स लेता था. शाहरुख खान ने जैसे ही इस बारे में बताया, फैंस जबरदस्त तरीके से किंग खान के लिए चीयर करते नजर आए'.
कब रिलीज होगी पठान?
शाहरुख खान इस फिल्म के जरिए 4 साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में किंग खान के अलावा दीपिका और जॉन अब्राहम भी जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे. पठान के अलावा किंग खान के पास फिल्हाल दो और फिल्मों 'जवान' व 'डंकी' को लेकर चर्चा में हैं.
इन प्रोजेक्ट्स के अलावा शाहरुख, सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में कैमियो रोल प्ले करते दिखाई देंगे.