AskSRK: फीमेल फैन ने शाहरुख खान से पूछ लिया सवाल, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान
AskSRK Session: शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'पठान' से कमबैक करने जा रहे हैं. फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है. वहीं हाल ही में एक्टर ने अपना 57 बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था.
![AskSRK: फीमेल फैन ने शाहरुख खान से पूछ लिया सवाल, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान Shahrukh Khan reveals his hotness secret with a female fan in #AskSRK session on Twitter AskSRK: फीमेल फैन ने शाहरुख खान से पूछ लिया सवाल, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/83c942cfaa54bd31371d188fedb270131667638989071431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahrukh Khan AskSRK Session: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस समय ट्विटर पर अपने फैंस के साथ AskSRK सेशन से जुड़े हैं. यहां आप किंग खान से जुड़े हर सवाल का उनसे सीधा जवाब ले सकते हैं. हर साल ट्विटर के माध्यम से एसआरके अपने फैंस के साथ AskSRK के जरिए जुड़ते हैं और अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े हर सवाल का जवाब देते हैं. इस सेशन में जहां फैन उनके फिल्मी पर्दे पर कमबैक को लेकर सवाल कर रहे हैं तो वहीं एक महिला फैन ने शाहरुख से कुछ ऐसा सवाल किया जिसका जवाब सुनकर आपके मुंह में यकीनन पानी आ जाएगे.
AskSRK में फैंस से जुड़े शाहरुख खान
महिला फैन ने शाहरुख खान से AskSRK सेशन में पूछा कि आप इतने हॉट क्यों हो? इस सवाल पर किंग खान ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया. शाहरुख खान ने कहा, 'चिकन के साथ पेरी पेरी सॉस मदद करता है...मुझे लगता है.' है ना काफी दिलचस्प जवाब जिसे सुनने के बाद आपके मुंह में पानी आ गया होगा. शाहरुख कई सवाल के बड़े की मजेदार जवाब इस सेशन में देते हैं. यही वजह है कि कुछ ही देर में हजारों फैंस किंग खान के साथ इस सेशल में जुड़ रहे हैं.
Peri peri sauce with chicken helps…I think. https://t.co/1AhYMhmpQY
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 5, 2022
पठान से किंग खान करने जा रहे हैं कमबैक
बता दें शाहरुख खान फिल्म 'जीरो' में आखिरी बार फुल फ्लैश में नजर आए थे. इस फिल्म को रिलीज हुए चार साल हो गए हैं और अब फैंस उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि 'रॉकेट्री', 'ब्रह्मास्त्र' और 'लाल सिंह चड्ढा' मे उनका केमियो रोल देखने को मिला लेकिन छोटी सी झलक में किंग खान अपने फैंस को बहुत संतुष्ट नहीं कर पाए. अब उनके फुल फ्लैश वापसी का इंतजार है.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 'पठान' के अलावा वो फिल्म 'डंकी' और 'जवान' में नजर आएंगे. 'पठान' और 'जवान' से उनका लुक सामने आ चुका है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को पूरी तरह से बढ़ा दिया है. वहीं सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' में भी शाहरुख का केमियो रोल देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: इस एक्टर के साथ काम करना चाहती हैं Janhvi Kapoor, बोलीं- अच्छी पेयरिंग होगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)