मुंबई के लोगों के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने मुंबई शहर और इसके लोगों के लचीलेपन और धैर्य की सराहना की. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि धैर्य से ज्यादा, मुंबई के लोगों के व्यक्तित्व में लचीलापन है. ज्यादातर अवसरों पर हमने यह देखा है चाहे बारिश हो, ट्रैफिक जाम या और कोई अड़चन, मुंबई हमेशा से लचीली रही है, मजबूत खड़ी रही है और पर कठिनाई का सामना प्यार, दया और हिम्मत से करती रही है."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इसके अलावा एक और चीज जो हमें मुंबईवासियों में शामिल करने की जरूरत है वह है मुंबईवासियों के जादुई हिस्से को शमिल करना. हमारी मुंबई लचीली और सुंदर है लेकिन हमें जादुई मुंबई बनाने की आवश्यकता है."
शाहरुख खान ने इस इवेंट की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वो सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ खड़े नजर आ रहे हैं . इसके कैप्शन में शाहरुख ने लिखा, शुक्रिया देवेंद्र फडणवीस मुझे मुंबई 2.0 में बुलाने और इसका हिस्सा बनाने के लिए. ये हमारा शहर है और हम इसके लिए वो सब करेंगे जो इसे सांस्कृतिक और क्रिएटिव लहजे से आगे बढ़े. आमची जादुई मुंबई.
जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान जल्द ही आनंद एल.राय द्वारा निर्देशित फिल्म 'जीरो' में नजर आएंगे. फिल्म 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.