Shah Rukh Khan ने ऐसी क्या गलती कर दी थी कि एक महिला ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़
Shahrukh-Khan Shocking Incident: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट एक्टर्स में से एक है. एक समय की बात है जब शाहरुख खान को एक महिला ने ट्रेन में थप्पड़ मार दिया था.
![Shah Rukh Khan ने ऐसी क्या गलती कर दी थी कि एक महिला ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़ Shahrukh Khan shocking incident when he was slapped by a women in mumbai locals Shah Rukh Khan ने ऐसी क्या गलती कर दी थी कि एक महिला ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/07/918046d4b3aa915e94ca5297f7104e6b1709823586793119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahrukh Khan Shocking Incident: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं. आउटसाइडर होने के बावजूद एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर मजबूत पकड़ बनाई है. एक्टर की फैन फॉलोविंग का आलम ये है कि उनकी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हिट घोषित कर दी जाती हैं. हर कोई शाहरुख खान के वर्क एथिक्स के कारण उनकी इज्जत करता है. लेकिन क्या आप जानते है शाहरुख खान को एक महिला ने कई लोगों के सामने थप्पड़ जड़ दिया था. इतना ही नहीं महिला ने शाहरुख खान को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
क्या था पूरा मामला
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान से जुड़ा ये किस्सा बहुत पुराना है. शाहरुख खान उस वक्त तक सुपरस्टार नहीं बने थे. एक्टर तब ट्रेन से सफर किया करते थे. मुंबई की ट्रेनों से जुड़ी एक्टर को कोई जानकारी नहीं थी. ये किस्सा तब का है जब शाहरुख खान अपने दोस्तों के साथ मुंबई घूमने आ रहे थे. मुंबई के आस पास के स्टेशनों पर जब ट्रेन रुकी तब काफी लोग ट्रेन में चढ़े. उनमें से एक महिला पैसेंजर ने शाहरुख खान से सीट पर जगह देने के लिए कहा. तब शाहरुख खान ने जवाब में कहा कि आप महिला हैं इसलिए आपको सीट पर जगह दे रहा हूं. मेरी इस रिजर्व्ड सीट पर किसी और को जगह नहीं मिलेगी. इसके बाद वो महिला सीट पर बैठी लेकिन उसने गुस्से में शाहरुख खान को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद शाहरुख खान को पता चला की मुंबई आकर सभी ट्रेनें लोकल बन जाती हैं.
View this post on Instagram
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म
बात करें शाहरुख खान की तो साल 2023 मे उनकी फिल्म 'डंकी' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से तहलका मचा दया था. इस फिल्म को ओटीटी पर भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. एक्टर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो 'किंग' फिल्म में शाहरुख खान एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)