आर्यन खान और लारिसा बोनेसी का वीडियो वायरल, रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग कोजी होते दिखे शाहरुख खान के लाडले
Aryan Khan Cozy With Larissa Bonesi: आर्यन खान का नाम एक मिस्ट्री गर्ल के साथ जुड़ रहा है, दोनों का एक पार्टी में कोजी होते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसके बाद उनके डेटिंग के चर्चे हो रहे हैं.
Aryan Khan Cozy With Larissa Bonesi: शाहरुख खान तो इंडस्ट्री के किंग हैं ये बात हर कोई जानता है. अब पिता के नक्शे कदम पर चलकर बेटे आर्यन खान भी नाम कमाना चाहते हैं. हालांकि आर्यन खान एक्टिंग नहीं बल्कि डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे हैं. हालांकि इन दिनों आर्यन खान की लव लाइफ के जमकर चर्चे हो रहे हैं. उनका नाम एक विदेशी हसीना के साथ जोड़ा जा रहा है. साथ ही शाहरुख के लाडले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
मिस्ट्री गर्ल के साथ वायरल हो रहा आर्यन का वीडियो
सोशल मीडिया पर फैंस और यूजर्स की बाज जैसी नजरों से कुछ बच नहीं पाता है. आर्यन खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस ने कुछ ऐसा नोटिस कर लिया कि गॉसिप गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है. बीते दिन आर्यन खान ने एक पार्टी होस्ट की थी, जहां इंडस्ट्री के कई स्टारकिड्स शामिल हुए थे. पार्टी से कुछ तस्वीरें भी लगातार वायरल हो रही हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने खूब लाइमलाइट बटोरी. इस वीडियो में आर्यन खान एक मिस्ट्री गर्ल के साथ कोजी होते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
आर्यन और लारिसा के डेटिंग रूमर्स को मिली हवा
वीडियो को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि आर्यन के साथ नजर आ रही मिस्ट्री गर्ल उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी हैं. हालांकि पार्टी में आर्यन-लारिसा अलग-अलग पहुंचे थे और दोनों अलग-अलग ही वोां से निकले भी थे. लेकिन फिर भी वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों की नजदीकियों से एक बार फिर उनके डेटिंग रुमर्स को हवा मिल गई है. आर्यन खान और लारिसा बोनेसी की डेटिंग की खबरें कुछ महीनों पहले ही शुरू हुई थींं. हालांकि दोनों ने अब तक इस मुद्दे पर खुलकर कोई बात नहीं की है.
आखिर कौन हैं लारिसा बोनेसी?
लारिसा बोनेसी और आर्यन खान का नाम जुड़ने के बाद फैंस यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर यह हैं कौन. दरअसल लारिसा ब्राजील की मशहूर मॉडल, डांसर और एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है. लारिसा जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्म ‘देसी बॉयज’ के गाने ‘सुबह होने न दे’ में नजर आईं थीं.
View this post on Instagram
साउथ में भी काम कर चुकी हैं लारिसा
लारिसा फिल्म 'गो गोवा गॉन' में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने सूरज पंचोली और टाइगर श्रॉफ के साथ भी म्यूजिक वीडियो में काम किया है. लारिसा साउथ इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ग्लैमरस अंदाज से फैंस को अट्रैक्ट करती हैं.
यह भी पढ़ें: 'दूसरे एक्टर्स को फूल भेजते हैं मुझे नहीं', जब जया बच्चन ने सरेआम की थी पति अमिताभ बच्चन की शिकायत