बिग बी के नाती के साथ पार्टी करती दिखीं सुहाना खान, तस्वीर वायरल
शाहरुख खान की बेटी सुहाना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं.
![बिग बी के नाती के साथ पार्टी करती दिखीं सुहाना खान, तस्वीर वायरल shahrukh khan star daughter suhana khan party photos with amitabh bachchan grandson agastya nanda बिग बी के नाती के साथ पार्टी करती दिखीं सुहाना खान, तस्वीर वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/14093742/Untitled-collage-35.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना सबसे पॉपुलर स्टार डॉटर हैं. सोशल मीडया पर वायरल होने के लिए उनकी एक तस्वीर ही काफी है. ऐसे में एक बार फिर से सुहाना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं. तस्वीर की खासियत ये है कि इस तस्वीर में सुहाना के साथ महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आ रहे हैं. अगस्त्या और सुहाना की तस्वीर में उनके दोस्त पार्टी करते नजर आ रहे हैं.
सुहाना ने इस दौरान व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और व्हाइट ट्राउजर्स पहने हुए हैं जिसमें वो काफी हॉट नजर आ रही हैं. इसके साथ ही खुले बालों में सुहाना पोज देती दिखाई दे रही हैं. उनके फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. तस्वीर देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच अलग अलग तरह की तमाम चर्चाएं चल रही हैं.
बता दें कि यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर उनके एक फैन कल्ब अकाउंट से पोस्ट की गई है. तस्वीर में सुहाना और अगस्त्य नंदा के अलावा यश बिरला की बेटी श्लोका बिरला, गोदरेज समूह की तान्या अरविंद दुबाश के छोटे बेटे अजार दुबाश भी नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सुहाना और अगस्त्य के गेट टुगेदर की तस्वीर सोशल मीडिया पर यूं छा रही है, बल्कि इससे पहले भी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें अगस्त्य नंदा, सुहाना और शाहरुख के पूरे परिवार के साथ मस्ती करते नजर आए थे.
स्विमिंग पूल हो, ताजमहल हो या आईपीएल मैच हो, खूबसूरत सुहाना की तस्वीरे अक्सर की सोशल मीडिया पर कब्जा जमाए रहती हैं. सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही उन्हें जितनी लोकप्रियता मिली है उतनी फैन फॉलोइंग अभी तक किसी स्टार डॉटर को नहीं मिली है. फैस उनके ब़लीवुड डेब्यू का काफी बेसब्री से इंतजार हैं, हालांकि अभी तक इसे लेकर किसी भी तरह का ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)