Jawan And Dunki OTT Rights Sold: शाहरुख खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. वे अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. इससे पहले फिल्म किंग खान की फिल्म 'पठान' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था. जहां उनकी फिल्म 'जवान' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है तो वहीं शाहरुख अपनी फिल्म 'डंकी' भी लेकर आ रहे हैं.


शाहरुख की दोनों फिल्में 'जवान' और 'डंकी' को लेकर खबर आ रही है कि मेकर्स ने दोनों ही फिल्मों के राइट्स बेच दिए हैं. फ्री प्रेस जरनल में छपी एक खबर के मुताबिक हाल ही में ये दावा किया गया था कि 'जवान' को 250 करोड़ और 'डंकी' को 230 करोड़ रुपए में बेच दिया गया है. वहीं अब खबर है कि 'डंकी' के ओटीटी अधिकार को 155 करोड़ में बेचा गया है.






इस प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल होगी 'डंकी'
बता दें कि शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है. ऐसे में रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 'डंकी' के ओटीटी राइट्स डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा को बेचे गए हैं. पहले फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी उसके बाद दर्शक इसे जियो सिनेमा पर देख सकेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए का क्लेक्शन करने वाली शाहरुख खान और दीपिका पादूकोण स्टारर 'पठान' को भी रिलीज के एक महीने बाद प्राइम वीडियो को 100 करोड़ रुपए में बेच दिया गया था.






इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील!
फिल्म 'डंकी' की जियो सिनेमा के साथ हुई डील को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील कही जा रही है. इसके अलावा बता दें कि शाहरुख खान इस फिल्म के जरिए मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ पहली फिल्म कर रहे हैं. वहीं शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' का ट्रेलर 10 जुलाई को रिलीज होना है. वहीं फिल्म इसी साल 7 सितंबर को रिलीज होगी. दर्शकों को किंग खान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. 


ये भी पढ़ें: कर्जे तले दबी थीं Smriti Irani, फिर भी ठुकरा दिया था पान मसाले के विज्ञापन का ऑफर, बताई वजह