Shahrukh Khan की 'जवान' से सामने आई नए किरदार की झलक, फैंस को मिला ये चैलेंज
Jawan New Poster: जवान के मेकर्स ने दर्शकों का फिल्म के प्रति एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए एक और पिक्चर शेयर की है. जिसे देख ये समझ पाना मुश्किल है कि ये किस एक्टर की है.
Jawan New Poster: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रहा है. जहां इस फिल्म के प्रीव्यू ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था वहीं मेकर्स ने फैंस में सस्पेंस बढ़ाने के लिए एक और पोस्टर रिलीज किया है. ये पिक्चर काफी दिलचस्प है साथ ही, ये सस्पेंस भी क्रिएट कर रही है. किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' का एक क्लोजअप पिक्चर सामने आया है. जिसमें ये रिवील नहीं किया गया है कि ये पिक्चर किस एक्टर की है.
'उससे सावधान रहें'
मेकर्स ने जवान का एक नया पिक्चर रिलीज किया है. जिसमें एक शख्स काफी गुस्से से किसी को देखता हुआ नजर आ रहा है. पोस्टर में एक्टर की सिर्फ एक आंख नजर आ रही है. जिसमें ये तय करना मुश्किल हो रहा है कि ये पिक्चर है किसकी. इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई है. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'वो तुम्हें करीब से देख रहा है उससे सावधान रहें.'
He’s watching you closely! Watch out for him.#Jawan pic.twitter.com/CvSJMT5PNE
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) July 23, 2023
10 जुलाई को रिलीज हुआ प्रीव्यू
शाहरुख खान स्टारर इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का प्रीव्यू 10 जुलाई शनिवार को रिलीज किया गया था. जिसमें एक्शन सीन्स देख फैंस को एक्साइटमेंट तो बढ़ा ही साथ ही रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. जवान का प्रीव्यू एक्शन पैक्ड है. प्रीव्यू की शुरुआत शाहरुख खान की आवाज से होती है. जिसमें वो कहते हैं, 'मैं कौन हूं कौन नहीं, पता नहीं, ना तो कोई इरादा हूं. पुण्य हूं या पाप हूं ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं. रेडी. नाम तो सुना होगा."
प्रीव्यू में विजय सेतुपति, नयनतारा और दीपिका पादुकोण भी एक्शन सीक्वेंस करती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि दीपिका का फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस कर रही हैं. इसमें शाहरुख खान का अलग-अलग लुक भी देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: मेगास्टार Surya के फैंस को मेकर्स का बड़ा सरप्राइज, फिल्म 'कांगुवा' की पहली झलक आई सामने