मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली ट्रेन के जरिए आ रहे हैं. शाहरुख खान मुंबई से शाम करीब पौने 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए, उनके साथ फिल्म में काम कर रहीं सनी लियोनी भी ट्रेन में मौजूद हैं, जहां-जहां ट्रेन रूकने वाली थी वहां हज़ारों की संख्या में शाहरुख के फैंस स्टेशन पर पहुंचे थे, शाहरुख भी हर स्टेशन पर अपने फैंस को अपनी झलक दिखा रहे थे.


चार्ट देखकर भीड़ बढ़ी


मुंबई सेंट्रल पर उनके चाहने वाले हजारों की तादाद में पहुंचे थे. वैसे तो यहां रोज़ ही भीड़ होती है, लेकिन सोमवार की शाम इस भीड़ में कई गुना इज़ाफा हो गया, प्लेटफॉर्म का एक-एक कोना लोगों से भरा हुआ था.


ट्रेन की चार्ट में शाहरुख का नाम देख कर लोगों को ये बात पता चल गई कि शाहरुख इसी ट्रेन (अगस्त क्रांति) से यात्रा करने वाले है. चार्ट में शाहरुख खान के नाम के अलावा, राहुल ढोलकिया,  प्रोड्यूसर, सनी लियोनी और ऐसे तमाम लोग जो शाहरुख के साथ यात्रा करने वाले थे,उन तमाम लोगों का नाम चार्ट में लिखा हुआ था.


 शुरु हुआ रईस का सफर


मुंबई:- मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन की घड़ी 5.40 का वक्त दिखा रही थी, अगस्त क्रांति राजधानी को खुलने में बस आठ मिनट ही बचे थे लेकिन शाहरुख आए नहीं थे. पांच मिनट बाद ही शाहरूख आए, ट्रेन पर चढ़े और ठीक 5.48 पर ट्रेन रवाना हो गई.


वापी:- करीब पौने आठ बजे ट्रेन वापी पहुंची, यहां भी स्टेशन पर शाहरुख के हज़ारों फैंस उनका इंतज़ार कर रहे थे, ट्रेन रुकी तो शाहरुख दरवाज़े पर आए, हाथ हिलाकर अपने फैंस का अभिवादन किया.


सूरत:- सूरत में भी हालात बाकी स्टेशनों जैसे ही थे, यहां भी हज़ारों की भीड़ मौजूद थी, सब शाहरुख की एक झलक पाने को बेकरार थे.


वडोदरा:- वडोदरा में ट्रेन रात करीब साढ़े दस बजे पहुंची, लेकिन फैंस यहां भी डटे हुए थे, वो तो बस अपने स्टार को देखना चाहते थे.


11 बजे पहुंचेंगे दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन


आपको बता दें कि शाहरुख की ट्रेन का ये सफर सुबह करीब 11 बजे दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर खत्म होगा