Shahrukh Khan Revelation About Suhana Khan Khan Boyfriend: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. शाहरुख (Shahrukh) के फैन्स उनसे लगातार सवाल पूछते रहते हैं और सबसे खास बात है कि किंग खान उनका जवाब भी देते हैं. हाल ही में शाहरुख की बेटी (Shahrukh Khan Daughter) सुहाना खान (Suhana Khan) भी 21 साल की हो गई हैं. ऐसे में लोग स्टार किड्स के बारे में जानने को बेहद उत्सुक भी होते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जब शाहरुख खान से सुहाना के बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उसमें 7 खूबियां मांगी थीं.
उन्होंने कहा था कि वह 7 सामान्य शर्ते रखते हैं जो उनकी बेटी को डेट कर सकता है. वैसे अभी सुहाना खान (Suhana Khan) सिंगल हैं और अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं. शाहरुख़ खान के सात शर्तें इस प्रकार हैं. 1- नौकरी करो 2- समझो कि मैं तुम्हें पसंद नहीं करता हूं 3-मैं हर जगह मौजूद हूं 4-अपना एक वकील भी रखो 5- वो मेरी राजकुमारी है तुम्हारी जीत नहीं 6- मुझे दोबारा जेल जाने में कोई आपत्ति नहीं होगी 7-तुम उसके साथ जो भी करोगे वो मैं तुम्हारे साथ करुंगा.
हालांकि इसके बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने एक इंटरव्यू में कह दिया था कि अगर मेरी बेटी किसी को पसंद करेगी तो मैं कुछ नहीं करूंगा और सिर्फ उसे स्वीकार कर लूंगा. किंग खान ने कहा था कि हां मैं उस लड़के को चेतावनी जरूर दूंगा कि सुहाना अपने पिता की प्रिंसेस है.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan Daughter) की बेटी सुहाना खान न्यूयॉर्क में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं. ऐसे में वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अप्डेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. न्यूयॉर्क में सुहाना हॉस्टल में नहीं रहती बल्कि शाहरुख खान ने बेटी के लिए यहां पर एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा हुआ है. इसके साथ ही सुहाना अक्सर ही दोस्तों के साथ अपने घर पर खूब मस्ती करती देखी जाती हैं.
ये भी पढ़ें:- Guess Who: पिता के साथ क्यूट पोज़ देती दिख रही ये बच्ची है बच्चन पांडे की दिलरुबा, पहचाना क्या?
ये भी पढ़ें:- Raj Kiran: इस बॉलीवुड एक्टर का हुआ बुरा हाल, अमेरिका के पागलखाने में चला इलाज, अब है गुमनाम!